संस्कृति का बोध कराती है पुस्तकें -विमोचन पर बोले मंत्री राकेश सिंह

वह सरस्वती शिक्षा परिषद शास्त्री ब्रिज में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक विमोचन अवसर पर बोल रहे थे।

0 17

 

जबलपुर, विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली संस्कृति ज्ञान परीक्षा के लिए निर्धारित संस्कृति बोधमाला पुस्तकों का राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरुप, भारतीय ज्ञान परम्परा एवं संस्कृति का समावेश व पुनर्लेखन किया गया है। उक्त जानकारी मप्र शासन लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कही। वह सरस्वती शिक्षा परिषद शास्त्री ब्रिज में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक विमोचन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर देश की एक मात्र शैक्षणिक संस्थान हैं जहां भारतीय संस्कृति के साथ छात्र-छात्राओं को नीति शिक्षा का बोध कराया जाता है जो उनके जीवनभर काम आता है। उन्होंने कहा कि कोरोना
काल में शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर सेवा की है। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भी इस अवसर पर सरस्वती शिक्षा परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना
यही उद्देश्य है
की। कार्यक्रम में डॉ. सुधीर अग्रवाल, सचिव, सरस्वती शिक्षा परिषद, और डॉ. राजकुमार आचार्य, अध्यक्ष, विष्णु कांत ठाकुर कोषाध्यक्ष सरस्वती शिक्षा परिषद, जबलपुर भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.