कार खरीदी, लेकिन अब बेचने वाले ट्रांसफर नहीं कर रहे..!
खरीददार ने ली पुलिस की शरण
जबलपुर। शहर में एक युवक को कार बाजार(CAR BAZAR) से कार खरीदना इतना महंगा पड़ा कि अब बेचने वाले उसके नाम पर कार ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं। आये दिन उसे परेशान कर रहे हैं। जिसके बाद युवक एसपी ऑफिस (SP OFFICER) पहुंचा और एएसपी से इस मामले में शिकायत की। जानकारी के अनुसार अंश गुप्ता पिता गोविंद प्रसाद गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी मकान नं. 786 शंकर घी भंडार के पास गढाफाटक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय (JABALPUR SP) पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी कि उसने दीनदयाल चौराहा स्थित कार होम में एक कार पसंद आयी। जिसकी कीमत 11 लाख 30 हजार रूपये बतायी गई। 20 मार्च को राजा खान व अनिरूद्ध सोनी जिनसे उससे बात कार को खरीदने की हुई। जिस पर राजा खान व अनिरूद्ध सोनी ने एक गाड़ी थार 4&4 जिसका ब्लैक कलर व रजिस्टेशन नं एमपी 20 सीके 3300, व चेचिस नं. 24347, एंजिन नम्बर 35280 तथा मॉडल 2020 है। जो रितिक चौहान पिता सतीश चौहान के नाम पर आरटीओ जबलपुर में रजिस्टर्ड है। दोनों पक्षों की सहमति से वाहन का क्रय-विक्रय पत्र तैयार किया गया। जिसमें वाहन की कीमत 113000 हजार रूपये में तय की गई। जिसमें उसने 230000, 3000, 23000, 80000 की अलग-अलग राशि रोहित को कार होम में जाकर दिये। लेकिन अब राजा खान व अनिरूद्ध सोनी व रितिक चौहान कार का नामांतरण करने में हीलाहवाली कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।