हाईकोर्ट बार चुनाव का बजा बिगुल, 13 को होगा मतदान
हाईकोर्ट बार चुनाव का बजा बिगुल, 13 को होगा मतदान
जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट (MP HIGHCOURT) बार एसोसिएशन जबलपुर के चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसकों लेकर बुधवार को विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके अंतर्गत 13 मई को मतदान (ELECTION) होगा। नामांकन पत्रों का वितरण आज गुरुवार दो मई से प्रारंभ हो जाएगा। तीन मई को नामांकन पत्र मिलने की अंतिम तिथि है। चार मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। छह मई को नामांकन वापिसी की जा सकेगी। इसी दि प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 13 मई को मतदान के अगले दिन 14 मई कोमतगणना होगी।
उक्त जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी अधिवक्ता संजय सेठ, सरला पांडे, आशीष सिन्हा, सुधाकरमणि पटेल, हिमांशु तिवारी, प्रशांत दुबे, मनीष त्रिवेदी, आशीष श्रीवास्तव, नवीन शुक्ला, राजेश सिंह चौहान, आशुतोष त्रिवेदी व केएल जाटव संपूर्ण प्रक्रिया के संचालन में सहयोग करेंगे। इसी तरह अधिवक्ता अमोद गुप्ता, उमेश वैद्य, प्रकाश श्रोती, जगदीप प्रकाश टीटू व राजकमल चतुर्वेदी पर्यवेक्षक की भूमिका का निर्वहन करेंगे।
कुल 13 पदों के लिए होगा मतदान-
मुख्य चुनाव अधिकारी (ELECTION OFFICER) अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने पत्रकारवार्ता में बताया कि कुल 13 पदों के लिए मतदान होना है। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय सचिव के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के सात पदों के लिए चुनाव होगा।