कांग्रेस पार्षद दल एवं शंकरशाह ब्लाॅक कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गौरीघाट रोड की खस्ता हालत के विरोध में निकाली बैलगाड़ी यात्रा

अपनी जेबें भर रहे हैं और आम जनता को असुविधा दे रहे हैं ।

0 42

कांग्रेस पार्षद दल एवं शंकरशाह ब्लाॅक कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गौरीघाट रोड की खस्ता हालत के विरोध में निकाली बैलगाड़ी यात्रा

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद गुड्डू तामसेतवार, अनुपम जैन, लखन प्रजापति एवं शंकरशाह ब्लाॅक अध्यक्ष प्रमोद पटेल ने जानकारी देते हुये बताया है कि पूर्व वित्त मंत्री तरूण भानोत एवं गौरव भानोत के निर्देश पर कांग्रेस पार्षद दल एंव शंकरशाह ब्लाॅक कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में कटंगा से गौरीघाट की 7 करोड़ की राशि से एक साल पूर्व बनी सड़क के खस्ताहाल के विरोध में बैलगाड़ी यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । अपने पूर्व घोषणा के अनुसार सभी लोग बादशाह हलवाई मंदिर में एकत्रित होकर गौरीघाट झंडा चैक तक बैलगाड़ी के साथ पैदल यात्रा करते हुये विरोध प्रदर्शन किया । वक्ताओं ने नगर की भाजपा सत्ता महापौर के नेतृत्व में पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है । वहीं प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जिनकी विधान सभा के अंतर्गत यह सड़क आती है और गौरीघाट में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिये आवागमन होता है साथ ही इस मुख्य मार्ग से अनेकों कालोनियों के मार्ग जुड़े हुये हैं इस सड़क के खस्ता हाल होने के कारण दर्जनों लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं लेकिन लोक निर्माण मंत्री को भी आम जनता की परेशानियाॅं दिखाई नहीं दे रही हंै और न नगर निगम का भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है । कांग्रेस पार्षद दल लगातार नगर निगम के निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की आवाज उठा रहा है कि किस तरह आम जनता के टैक्स की राशि से जो सुविधाऐं उन्हें मिलना चाहिए वह नगर निगम के अधिकारी भ्रष्टाचार करके अपनी जेबें भर रहे हैं और आम जनता को असुविधा दे रहे हैं ।
आज इस विरोध प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद सर्वश्री गुड्डू ताम्सेतवार, अनुपम जैन, लखन प्रजापति शंकरशाह ब्लाॅक अध्यक्ष प्रमोद पटेल, पार्षद शगुफ्ता गुड्डू नबी, अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे पंडा, गुलाम हुसैन, मुकीमा याकूब अंसारी, अख्तर अंसारी, सत्येन्द्र चैबे, राजेन्द्र चैधरी मिंटू मिश्रा, सचिन बाजपेई, मिथुन शिवहरे, सुरेन्द्र गुप्ता, लवली ठाकुर, बल्लू मास्टर, अंकित पाण्डे, रूपेश ठाकुर,मोनी मान, घनश्याम महोबिया, उमेश पटेल, विनोद साहू, डिम्पी जाॅन, दिनेश चैबे, दुर्गेश पाठक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.