फरार शमीम कबाड़ी के पुत्र फहीम के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

खुद को फैजल बताकर बैंक से निकाला स्टेटमेंट

0 36

जबलपुर। खजरी खिरिया क्षेत्र स्थित रजा मैटल इंडस्ट्री (RAJA METALS INDUSTRY) में हुये हुये विस्फोट(BLAST) मामले में जहां मुख्य आरोपी शमीम कबाड़ी फरार है। वहीं उसके पुत्र फहीम खान पर भी एक धोखाधड़ी करने की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है। मोहम्मद फैजल खान पिता हाजी मोहम्मद अमीन खान निवासी 1915, रद्दी चौकी ने अधारताल थाने में शिकायत दर्ज करायी है। कि फहीम ने उसके एक्सिस बैंक खाते का स्टेटमेंट फर्जी तरीके से निकाला और उसका गलत उपयोग किया है। फैजल ने पुलिस को बताया कि उसका एक बचत खाता क्र.923010006757378 एक्सिस बैंक (AXIS BANK) शाखा मदन महल में है। जहां पर फहीम खान ने जाकर मेरे खाता का स्टेटमेंट मांगा, तो बैंक से उसके मोबाइल नं. 8085684444 पर फोन आया और स्टेटमेंट दिए जाने के संबंध में सहमती मांगी गई। लेकिन उसने मना कर दिया। उसके मना करने के बाद फहीम ने एक्सिस बैंक की शाखा दमोहनाका में खुद को फैजल बताकर फर्जी हस्ताक्षर  स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा किया। जिस पर बैंक ने स्टेटमेंट उसे बिना किसी पूछेताछ या सहमती के दे दिया। जिसके बाद फहीम ने उसके खाते से अवैध लेने देन करने की कोशिश की है। जबकि एक्सिस बैंक की दमोहनाका शाखा को इस संबंध में कोई अधिकारिता प्राप्त नहीं है। फहीम ने बैंक कर्मियों के साथ सांठगांठ कर उसके साथ धोखाधड़ी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.