एसडीएम के जाली दस्तखत से बना जाति प्रमाण पत्र

गढ़ा थाने में फोटो काॅपी दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

0 3

एसडीएम के जाली दस्तखत से बना जाति प्रमाण पत्र

गढ़ा थाने में फोटो काॅपी दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जबलपुर
गढ़ा थाना क्षेत्र मंे फोटो काॅपी की दुकान संचालित करने वाले ने दुकान संचालक सौरभ मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोपी ने चाकूबाजी में घायल युवक का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर उसमें रांझी एसडीएम के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर किए थे। प्रमाण पत्र पुलिस के पास पहुँचा तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ जिसके बाद गढ़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुरवा रोड निवासी लकी मरावी नामक की छोटा मान्या से रंजिश चल रही है। विगत 30 अक्टूबर को वह मेडिकल अस्पताल के पास खड़ा था तभी वहां पर छोटा मान्या अपने साथी रचित सोनी राज ओर अमन के साथ वहां पहुंचा और विवाद करते हुए उस पर चाकू व राड से हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लकी से जाति प्रमाण पत्र मांगा तो उसने जाति प्रमाण पत्र पुलिस को दे दिया। संदेह होने पर पुलिस ने इसकी प्रमाणिकता की जांच करने के लिए प्रमाण पत्र एसडीएम कार्यालय भेजा जहां जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने उजागर हुआ।
— चार हजार में बनाया प्रमाण पत्र

प्रमाण पत्र फर्जी होने का खुलासा होने पर पुलिस ने लकी मरावी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने जयंती यादव से जाति प्रमाण पत्र बनवाने की बात की थी। जयंती उसे मिश्रा फोटो कापी एंड साइबर कैफे ले गयी थी। वहां पर उसने सौरभ से बात की थी और आवश्यक दस्तावेज व 4 हजार रूपये जंयती को दिए थे। जयंती ने यह रकम व दस्तावेज सौरभ को दे दिए थे। सौरभ ने पैसे व दस्तावेज लेकर उसे फर्जी प्रमाण पत्र थमा दिया। लकी व जयंती के बयान के आधार पर सौरभ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.