स्पोर्ट्स – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 23 Jun 2024 14:13:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg स्पोर्ट्स – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 रंगभूमि राईट टाउन स्टेडियम में 2 दिवसीय नेशनल ओपन चेस टूर्नामेंट का समापन हुआ https://www.theprapanch.com/2-day-national-open-chess-tournament-concludes-at-rangbhoomi-wright-town-stadium/ https://www.theprapanch.com/2-day-national-open-chess-tournament-concludes-at-rangbhoomi-wright-town-stadium/#respond Sun, 23 Jun 2024 14:13:21 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1852 भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा द्वारा कराया ]]>

भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष मिश्रा जी एवं कौटान्य वेंचर्स व फाऊंडेशन चैस एकेडमी के द्वारा रंगभूमि राईट टाउन स्टेडियम में 2 दिवसीय नेशनल ओपन चेस टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें 1लाख 11 हज़ार के कैश पुरस्कार ,आकर्षक ट्रॉफी, मेडल्स से विजेताओं का सम्मान किया गया । टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने पूरे उत्सव के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर , रंजीत ठाकुर, लालू श्रीवास्तव , ईशान नायक ने विजयी खिलाड़ियों का सम्मान किया । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि निलय तिवारी, अंबुज तिवारी ,मनीष रवानी , जिला उपाध्यक्ष शुभम रजक, जमा खान , रत्नेश खरे एवं उत्कर्ष अग्रवाल मौजूद रहे

]]>
https://www.theprapanch.com/2-day-national-open-chess-tournament-concludes-at-rangbhoomi-wright-town-stadium/feed/ 0
गभूमि राईट टाउन स्टेडियम में 2 दिवसीय नेशनल ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन https://www.theprapanch.com/2-day-national-open-chess-tournament-organized-at-gabhumi-wright-town-stadium/ https://www.theprapanch.com/2-day-national-open-chess-tournament-organized-at-gabhumi-wright-town-stadium/#respond Sat, 22 Jun 2024 13:46:42 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1840 कौटान्य वेंचर्स व फाऊंडेशन चैस एकेडमी के द्वारा आयोजन किया जा रहा है]]>

भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष मिश्रा जी एवं कौटान्य वेंचर्स व फाऊंडेशन चैस एकेडमी के द्वारा रंगभूमि राईट टाउन स्टेडियम में 2 दिवसीय नेशनल ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें 4 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के लगभग 300 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जा रहा है । आज जिसके उद्घाटन सत्र में जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना जी , GST कमिश्नर श्री लोकेश लिल्हारे जी , एसपी जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह जी ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रभात साहू जी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवम तिवारी जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर निलय तिवारी, अंबुज तिवारी ,मनीष रवानी ,अमित रवानी , जिला उपाध्यक्ष शुभम रजक एवं उत्कर्ष अग्रवाल मौजूद रहे । कार्यक्रम का समापन रविवार शाम को होगा ।

]]>
https://www.theprapanch.com/2-day-national-open-chess-tournament-organized-at-gabhumi-wright-town-stadium/feed/ 0
25 वी जूनियर राज्य वुशु प्रतियोगिता का हुआ समापन। https://www.theprapanch.com/25th-junior-state-wushu-competition-concludes-2/ https://www.theprapanch.com/25th-junior-state-wushu-competition-concludes-2/#respond Tue, 18 Jun 2024 10:15:08 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1722 स्पर्धा का शुभारंभ महापौर सतना जिले के द्वारा एवम प्रतियोगिता का समापन मारवाड़ी सेवा सदन में श्री मोतीलाल गोयल के द्वारा सफलतापूर्वक हुआ]]>

मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी जी द्वारा दी जानकारी के अनुसार सतना मे मध्य प्रदेश वूशु संघ के द्वारा 14 से 16 जून 2024 तक आयोजित की गई ।स्पर्धा का शुभारंभ महापौर सतना जिले के द्वारा एवम प्रतियोगिता का समापन मारवाड़ी सेवा सदन में श्री मोतीलाल गोयल के द्वारा सफलतापूर्वक हुआ । जिसमे प्रदेश के 38 जिलों के लगभग 270 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किये । समापन पर अंतराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय खिलाड़ियों का वूशु प्रदर्शन देखकर सभी अतिथि दर्शकों ने सराहा एवम अगली राज्य वूशु स्पर्धा उनके द्वारा साथ में भव्य रूप मे आयोजित की जायेगी कहा । महापौर ने अपने उद्बोधन में वूशु खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने हेतु आश्वस्त किया गया । महापौर ने सतना जिले के अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त वूशु खिलाड़ी हिमांशु विश्वकर्मा और वैष्णवी त्रिपाठी को मंच से सम्मानित किया ।
इस स्पर्धा में जूनियर वर्ग मे कुल 28 स्वर्ण, 05 रजत, 02 कांस्य जीतकर प्रथम स्थान पर इंदौर , द्वितीय स्थान जिला जबलपुर एव तृतीय स्थान ग्वालियर का रहा । संघ की सचिव विश्वामित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता ने जानकारी दी की आगामी माह 26 से 31 जुलाई 2024 तक भारतीय वूशु संघ के द्वारा आयोजित की जा रही जुनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता कोयंबटूर में इसी स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे ।
मध्य प्रदेश वूशु संघ की इस स्पर्धा के आयोजन सचिव एवम संघ के कार्यकरिणी सदस्य जिला सचिव शैलेंद्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एवम समस्त अतिथिगण के साथ मध्य प्रदेश वूशु संघ के सदस्य, जजेस, पत्रकार बंधु एवम कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मध्य प्रदेश वुशू संघ के सहसचिव रजनीश सक्सेना , कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव , कार्यकरिणी सदस्य माया रजक, सचिव सतना शैलेंद्र शर्मा , अध्यक्ष सतना जिला रामअवतार त्रिपाठी , संजीव पांडे, हेड जज सांडा इरफान खान , असिस्टेंट हेड जज नितेश बर्मन, हेड जज ताओलू अनामी शरण , श्रद्धा यादव ,पूर्णिमा रजक, सपना श्रीवास्तव ग्वालियर, दतिया वुशू सचिव अनिल कुमार , इरफान खान ,धर्मेंद्र नागले, स्पर्धा के मीडिया प्रभारी श्री प्रखर, राजेश दुबे , विकास चतुर्वेदी एवं समस्त प्रदेश के जिला सचिव कोचेस उपस्थित रहे एवम सफल आयोजन हेतु सहयोग किया ।

]]>
https://www.theprapanch.com/25th-junior-state-wushu-competition-concludes-2/feed/ 0
खेलों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास: रेलवे महाप्रबंधक https://www.theprapanch.com/sports-help-in-overall-development-of-children-railway-general-manager/ https://www.theprapanch.com/sports-help-in-overall-development-of-children-railway-general-manager/#respond Mon, 06 May 2024 07:04:56 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=619 पश्चिम मध्य रेल प्रतिवर्ष बच्चों में स्पोर्ट स्प्रीट जागरूक करने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन करता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में और प्रमुख मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर/पमरे खेलकूद संघ के अध्यक्ष श्री नितिन चौधरी के निर्देशन में तथा पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ के महासचिव के नेतृत्व में रेलवे स्टेडियम में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।]]>

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल ( WEST CNTRAL RAILWAY) प्रतिवर्ष बच्चों में स्पोर्ट स्प्रीट जागरूक करने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन करता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में और प्रमुख मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर/पमरे खेलकूद संघ के अध्यक्ष श्री नितिन चौधरी के निर्देशन में तथा पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ के महासचिव के नेतृत्व में रेलवे स्टेडियम में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के प्रशिक्षण शिविर बहुत आवश्यक हैं ये शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ द्वारा रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में 01 मई से 31 मई 2024 तक रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए निशुल्क ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 16 वर्ष तक के बालक एवं बालिकायें भाग ले सकेंगे। इस शिविर में बच्चों के लिए क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बैडमिण्टन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल गेमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रिय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा इस शिविर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले चार दिनों में लगभग 100 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ द्वारा आयोजित शिविर में खेल भावना के साथ सभी बच्चें बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है और गेमों में मनोरंजन के साथ-साथ अति उत्साहित भी हो रहे है। इस कैंप में बच्चों को राष्ट्रिय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से स्पोर्ट से सम्बंधित तकनिकी नियमों एवं स्वास्थ के लिए हमारे दैनिक जीवन में स्पोर्ट की महत्त्व और राष्ट्रिय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल में उपयुक्त बारीक़ जानकारियों सहित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर में बच्चों में खेल के प्रति खेल भावना एवं काफी उत्साहित नजारा देखनों को मिल रहा है।

प्रशिक्षित बच्चों द्वारा रेलवे द्वारा आयोजित समर कैंप की बहुत सराहना मिल रही है एवं पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ के इस आयोजन से सभी बच्चें अतिउत्साहित नजर आये।

]]>
https://www.theprapanch.com/sports-help-in-overall-development-of-children-railway-general-manager/feed/ 0