Uncategorized – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 14 Feb 2025 06:29:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg Uncategorized – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 साईबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर दिनॉक 1-2-25 से 11-2-25 तक चलाये गये विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ https://www.theprapanch.com/special-public-awareness-campaign-safe-click-conducted-by-dinock-1-2-25-to-11-2-25-on-cyber-crimes-and-internet-security/ https://www.theprapanch.com/special-public-awareness-campaign-safe-click-conducted-by-dinock-1-2-25-to-11-2-25-on-cyber-crimes-and-internet-security/#respond Fri, 14 Feb 2025 06:29:25 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5815 साईबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर दिनॉक 1-2-25 से 11-2-25 तक चलाये गये विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ का पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह, द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय की उपस्थिति में ज्ञान गंगा कालेज मे छात्र/छात्राओं से संवाद करते हुये किया गया समापन

👉चलाये गये विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ के तहत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में स्कूल/कालेजों/संस्थानों/ग्रामीण अंचलों में लोगों को किया गया जागरूक

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु दिनॉक 1-2-25 से 11-2-25 तक साईबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर प्रदेश के समस्त जिलों में विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिला जबलपुर में दिनॉक 1-2-25 को विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ का शुभारंभ करते हुये जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को दिनॉक 1-2-25 से 11-2-25 तक अभियान के रूप में स्कूल, कालेज, संस्थानों तथा ग्रामीण अंचलो में लोगों को सायबर अपराधों से जागरूक करनेे हेतु निर्देशित किया गया।

दिनॉक 1 फरवरी 2025 से समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्र के स्कूल/कालेजों/संस्थानों/ग्रामीण अंचलों में जनसंवाद, जागरूकता रैली, बैनर एवं पोस्टर तथा नुक्कड नाटक के माध्यम से साइबर जागरूकता कार्यक्रमं आयेजित कर बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे बताते हुये फोन कॉल्स, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध, आपत्तिजनक टिप्पणी, फोटो वीडियो भेजने, धमकी देने, परेशान करने पर बिना डरे परिजन, शिक्षक एवं नजदीकी थाने पर संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया गया।
साथ ही साइबर फ्रॉड के विषय में जानकारी प्रदान करते हुये बताया गया कि साइबर अपराधी किस प्रकार रिश्तेदार बनकर, आर्मी/पुलिस ऑफिसर बनकर, बैंक अधिकारी बनकर लोगों से फ्रॉड करते है ।
इसके साथ ही सोशल मीडिया तथा यूपीआई एवं नेट बैंकिंग के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियांे के बारे में तथा मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें, झूठे प्रलोभन से बचें, यदि साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें साथ ही साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

आज दिनॉक 13-2-25 को ज्ञान गंगा कालेज में लगभग 300 छात्र/छात्राओं से संवाद करते हुये पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) की उपस्थिति में ‘‘सेफ क्लिक’’ विशेष जन जागरूकता अभियान का गरिमामय समापन किया गया।

]]>
https://www.theprapanch.com/special-public-awareness-campaign-safe-click-conducted-by-dinock-1-2-25-to-11-2-25-on-cyber-crimes-and-internet-security/feed/ 0
ओबीसी महासभा द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण ,जाति गत जनगणना हेतु राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिलाध्यक्ष को सौपा :— https://www.theprapanch.com/27-reservation-to-obc-by-obc-mahasabha-memorandum-in-the-name-of-governor-for-caste-census-submitted-to-district-president/ https://www.theprapanch.com/27-reservation-to-obc-by-obc-mahasabha-memorandum-in-the-name-of-governor-for-caste-census-submitted-to-district-president/#respond Fri, 14 Feb 2025 06:15:49 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5806 ओबीसी महासभा अध्यक्ष गिरानी लाल कुशवाहा टीकाराम कोष्टा नोखेलाल प्रजापति राम रतन यादव घनश्याम यादव रामदास यादव आर वी पटेल धर्मेंद्र]]>

ओबीसी महासभा द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण ,जाति गत जनगणना हेतु राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिलाध्यक्ष को सौपा :—

जबलपुर।ओबीसी महासभा अध्यक्ष गिरानी लाल कुशवाहा टीकाराम कोष्टा नोखेलाल प्रजापति राम रतन यादव घनश्याम यादव रामदास यादव आर वी पटेल धर्मेंद्र कुशवाहा राजेंद्र पिल्लई आरके पटेल एडवोकेट रामकिशोर शिवहरे एडवोकेट राम गिरीश वर्मा शैलेश लोधी इंद्र कुमार गोपाल सिंह लोधी विजय पासी धर्मेंद्र पटेल आदि ने ज्ञापन देकर ओबीसी महासभा माग करती है कि प्रदेश के सभी जिलों मे ओबीसी को 27% आरक्षण नौकरियों में प्राप्त हो मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने निर्णय देकर मार्ग प्रशस्त कर दिया है इसके बावजूद प्रदेश में सरकारी भर्तियों में पूर्ण रूप से इसे लागू नहीं किया गया वर्तमान में सरकारी पदों पर मात्र 13% आरक्षण की व्यवस्था अन्याय पूर्ण है लाखों पिछड़ा वर्ग के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है ओबीसी महासभा मांग करती है की 27% आरक्षण को तत्काल लागू किया जावे न्यायालय के निर्णय को आधार बनाकर शीघ्र रोजगार प्रदान कर ओबीसी के अधिकारों की रक्षा की जावे।
जातिगत जनगणना एवं सामाजिक न्याय में हिस्सेदारी से सामाजिक समरसता एवं समानता सुनिश्चित करने जातिगत जनगणना हो।
यह जनगणना सभी वर्ग की सामाजिक आर्थिक स्थिति को स्पष्ट करेगी न्याय संगत नीतियों के निर्धारण में सहायक होगी न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका निजी क्षेत्र वित्तीय बजट सभी क्षेत्रों में आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जावे।
पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों को नवमी अनुसूची में शामिल किया जावे।
पिछड़ा वर्ग द्वारा मंदिरों को दान की गई भूमि दान कर्ता के परिवार को लौटाई जावे। प्रदेश के ग्राम सचिवालय तक प्रमुख प्रशासनिक पदों पर 50% कर्मचारियों अधिकारियों को ओबीसी वर्ग के पदस्थ किया जावे। सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जावे । प्रदेश शासन उपरोक्त मांगों पर त्वरित कार्यवाही करें जिससे पिछड़े वर्गों की हितों की रक्षा हो स

]]>
https://www.theprapanch.com/27-reservation-to-obc-by-obc-mahasabha-memorandum-in-the-name-of-governor-for-caste-census-submitted-to-district-president/feed/ 0
जगतगुरु नरसिंह देवाचार्य महाराज जी की भक्तों ने की भव्य अगवानी https://www.theprapanch.com/grand-reception-of-jagatguru-narsingh-devacharya-maharaj-ji-by-devotees/ https://www.theprapanch.com/grand-reception-of-jagatguru-narsingh-devacharya-maharaj-ji-by-devotees/#respond Fri, 14 Feb 2025 06:12:36 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5803 संस्कारधानी संस्कृति और सभ्यता को सहेजे हुए हैं।]]>

जगतगुरु नरसिंह देवाचार्य महाराज जी की भक्तों ने की भव्य अगवानी
( श्रीमद् जगतगुरु रामरंगी द्वाराचार्य डॉ स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज के नगरागमन पर भव्य दिव्य स्वागतम यात्रा )
जबलपुर – संस्कारधानी संस्कृति और सभ्यता को सहेजे हुए हैं। सनातन धर्म की ध्वजा को कौने कौने में पहुंचे इसलिए संस्कारधानी वासियों की ओर से प्रयागराज महाकुंभ में भक्त वृंदों की कुशलता के लिए भगवान और गंगा मैया से आशीर्वाद की प्रार्थना की है।
जगतगुरु रामरंगी व्दाराचार्य, नरसिंहपीठाधीश्वर नरसिंह देवाचार्य जी महाराज के आगमन पर भव्य दिव्य विशाल स्वागतम् यात्रा बजरंग मठ मानस मंदिर सूपाताल से मदन महल चौक होते हुए शंकराचार्य चौक से नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में महाप्रसाद भंडारे के साथ विश्राम हुआ।
फूलों से सुसज्जित रथ पर विराजमान सिंहासन आरूढ़
महाराज श्री त्रिवेणी संगम का जल भक्तों पर सिंचित कर प्रसाद स्वरूप वितरित किया । शोभायात्रा मार्ग में गुलाब जल का छिड़काव कर, मार्ग को रंगोली, और फूलों से भव्यता से साज सज्जा रही। भजन कीर्तन करते भक्त भक्ति धुन बजाते ढोल धमाल बैंड बाजा दुलदुल घोड़ी चल रहे थे।
महाकुंभ प्रयागराज से जबलपुर आगमन पर विभिन्न स्थानों पर सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं व्दारा स्वागत वंदन,पुष्प वर्षा, प्रसाद वितरण, किया।
बजरंग मठ सूपाताल में महंत विश्वनाथ पुरी जी महाराज, दैवज्ञ अरूण शर्मा, महंत मनीषा दास, राजेश दास, अनूप देव महाराज संत महात्माओं ने पाद प्रक्षालन कर पूजन अर्चन किया।
श्री सनातन धर्म महासभा के आचार्य वासुदेव शास्त्री,
अध्यक्ष व नरसिंह मंदिर के न्यासी श्री श्याम साहनी महासभा के महामंत्री श्री अशोक मनोध्या, कोषाध्यक्ष श्री गुलशन माखीजा, चंद्र कुमार भनोत,लकी भाटिया, सुनीता चावला ,अंजू भार्गव, अनिल तिवारी,बाबू विश्व मोहन, सुधांशु गुप्ता , भोलाराम खत्री, लोकराम कोरी ने पूजन अर्चन किया।
श्रीमद् जगतगुरु रामरंगी व्दाराचार्य नरसिंह पीठाधीश्वर डॉ स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज के नगरागमन के उपलक्ष्य में आयोजित स्वागतम् यात्रा में प्रवेश खेड़ा ,विष्णु पटेल, विध्येश भापकर डॉ संदीप मिश्रा,राजेन्द्र यादव, जगदीश साहू, विजय सरावगी, प्रेम पुरी, पप्पन मिश्रा, सत्येंद्र शर्मा, डॉ पवन स्थापक, कैलाश साहू, उमेश पारवानी, मनोज शर्मा, गिरिराज चाचा, प्रदीप चड्डा, राममूर्ति मिश्रा, नीरज तिवारी,
अंशुल मलिक ,राजेन्द्र प्यासी, लोकराम कोरी, अशोक शर्मा, के के शुक्ल, राजेश नेमा, अशोक शर्मा, मंजू पटेल, विजय यादव,
डा एच पी तिवारी,गीता पांडे, इंदूमती प्यासी, आभा दीपक साहू,सीमा सिंह, सहित श्री नरसिंह मंदिर गीता धाम परिवार श्री सनातन धर्म महासभा गीता परिषद सहित बड़ी संख्या में भक्तगणों की उपस्थिति रही।
शताधिक मंचों पर विधायक अशोक रोहाणी,
विधायक अभिलाष पांडे, विधायक नीरज सिंह, सुशील तिवारी इंदू ,रत्नेश सोनकर, राजकुमार पटेल,लेखराज सिंह मुन्ना भैया,अभय सिंह ठाकुर
रजनीश यादव, अध्यक्ष रिंकू विज , अंशुल राधवेंद्र यादव, रजनी कैलाश साहू,
पार्षद महेश राजपूत, सोनिया रंजीत सिंह, प्रतिभा विध्येश भापकर, लक्ष्मी चक्रवती , निशा राठौर, मालती चौधरी, शारदा कुशवाहा प्रिया संजय तिवारी, जीतू कटारे, पूजा श्रीराम पटेल सहित श्रृद्धालुओं ने महाराज जी का पूजन अर्चन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार,समरसता सेवा संगठन, पंजाबी यूथ फेडरेशन, पंजाबी महासंघ, हिन्दू पंजाबी ऐसोसिएशन, श्रीराम मंदिर मदन महल, श्रीकृष्ण मंदिर गोरखपुर, सुपतेश्वर गणेश मंदिर,
जबलपुर जिला माहेश्वरी सभा,जबलपुर मारवाड़ी सम्मेलन,अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद , राजस्थान मिष्ठान भंडा

]]>
https://www.theprapanch.com/grand-reception-of-jagatguru-narsingh-devacharya-maharaj-ji-by-devotees/feed/ 0
सोशल मीडिया पर बिकने लगे बोर्ड एग्जाम के पेपर! https://www.theprapanch.com/board-exam-papers-started-selling-on-social-media/ https://www.theprapanch.com/board-exam-papers-started-selling-on-social-media/#respond Fri, 14 Feb 2025 06:08:22 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5800 पांच सौ से ढाई हजा के पैकेज का ऑफर,पैरेंट्स बच्चों को समझाएं,ठगों के भरोसे साल बर्बाद न करें,]]>

सोशल मीडिया पर बिकने लगे बोर्ड एग्जाम के पेपर!
पांच सौ से ढाई हजा के पैकेज का ऑफर,पैरेंट्स बच्चों को समझाएं,ठगों के भरोसे साल बर्बाद न करें,
कलेक्टर बोले, संदिग्धों की सूचना तत्काल दें

जबलपुर। जैसे-जैसे बोर्ड एग्जाम की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र बेेंचने वाले जालसाज भी एक्टिव हो गये हैं। जिला प्रशासन की ओर से इनसे निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है,लेकिन पैरेन्ट्स को भी सावधानी बरतनी होगी। बीते सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं,जिनके पैरेंट्स और स्टूडेंट्स ठगे गये हैं। कई
मर्तबा पेपर वायरल होने की अफवाह भी उड़ाई गयी।
-कितनी सजा, कितना जुर्माना
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं)की 10वीं व 12वीं परीक्षा 25 फरवरी से आयोजित की जाएगी। इस बार प्रश्नपत्र वायरल करने वालों के खिलाफ स्कूल शिक्षा विभाग सख्त कदम उठाएगा। सायबर क्राइम की टीम के साथ मिलकर प्रश्न-पत्रों को वायरल करने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों या संबंधितों पर नजर रखी जाएगी। प्रश्नपत्र वायरल करने वालों पर परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत तीन साल की जेल व पांच हजार रुपये जुर्माना लगेगा।
-एक्टिव हो गये हैं ग्रुप
सोशल मीडिया पर अभी 20 से अधिक ग्रुप प्रश्न-पत्रों को वायरल करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। इनपर नकेल कसने के लिए मंडल की ओर से पांच सदस्यीय गठित समिति भी नजर रखेगी। हर जिले में जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है। साथ ही मंडल मुख्यालय स्तर पर भी ऑनलाइन निगरानी होगी। समिति में जिला कलेक्टर, सीईओ, संभागीय संयुक्त संचालक, संभागीय अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी निगरानी करेंगे। वहीं मंडल मुख्यालय में भी हर जिले के नोडल अधिकारी बैठाए जाएंगे, जो परीक्षा संचालन पर ऑनलाइन निगरानी करेंगे।
-सायबर सेल को किया गया सतर्क
मंडल के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा शुरू होने के पहले ही अभी से सोशल मीडिया(टेलीग्राम आदि) पर 20 से अधिक ग्रुप बनने की जानकारी मिली है। इन ग्रुपों में नार्मल, गोल्ड व पैलेटिनम पैकेज दिए जा रहे है। इसमें प्रश्र-पत्रों की कीमत 500 से 2500 रुपये की रुपये रखी है। वास्तविक प्रश्नपत्रों की गारंटी भी दी जा रही है। इसे लेकर माशिमं ने राज्य सायबर सेल को पत्र लिख चुका है। अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक आने के साथ ही सोशल मीडिया पर विद्यार्थियों से धोखाधड़ी करने वाले कई ग्रुप सक्रिय हो जाते हैं। कई ग्रुप पैसों की मांग करते हैं और विद्यार्थियों को फर्जी प्रश्नपत्र उपलब्ध कराते हैं। इस वजह से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को आर्थिक हानि होने के साथ मानसिक तकलीफ का भी सामना करना पड़ता है, जबकि प्रश्नपत्र भी नकली होते हैं।
-वर्जन
अफवाहों पर ध्यान न दें
अभिभावकों को सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने की अफवाहों से बचना होगा ताकि वे अपने बच्चों को भी इनसे सेफ कर सकें। ठगों द्वारा पेपर बेंचे जाने की सूचना तत्काल जिला प्रशासन, पुलिस या जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दें। हर स्तर पर जागरूक होकर आगे बढ़ना होगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/board-exam-papers-started-selling-on-social-media/feed/ 0
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा महाविद्यालय https://www.theprapanch.com/college-playing-with-the-future-of-students/ https://www.theprapanch.com/college-playing-with-the-future-of-students/#respond Wed, 12 Feb 2025 08:41:26 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5795 एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा सर आत्माराम महाविद्यालय का घेराव किया जहां संगठन ने प्रदर्शन करते हुए]]>

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा महाविद्यालय

एनएसयूआई ने आत्माराम महाविद्यालय का किया घेराव

जबलपुर/ एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा सर आत्माराम महाविद्यालय का घेराव किया जहां संगठन ने प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय पर फर्जीवाड़े व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया एनएसयूआई के अनुराग शुक्ला ने बताया कि बीते महाविद्यालय द्वारा MBA फाइनल ईयर के लगभग एक दर्जन विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा सिर्फ इसलिए फेल कर दिया गया क्योंकि उनकी फीस जमा नहीं थी।
संगठन ने आरोप लगाया कि इन सभी विद्यार्थियों को पहले तो महाविद्यालय द्वारा स्कॉलरशिप बेस पर एडमिशन देने की बात कही गई थी पर जब इनमें से अधिकांश बच्चों की स्कॉलरशिप नहीं आई तब महाविद्यालय इन पर फीस देने का दबाव बनाने लगा। छात्रों द्वारा फीस जमा करने के लिए समय मांगा गया था। परंतु महाविद्यालय द्वारा समय पर फीस जमा न किए जाने के उपरांत विद्यार्थियों को एक विषय में 100 में से 1 अंक देकर फेल कर दिया गया जो कि ने केवल अनैतिक व नियम विरुद्ध भी है वही घेराव के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं तथा महाविद्यालय प्रबंधन में झड़प की स्थिति भी देखने को मिली जहां दोनों के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। इसके बाद nsui ने महाविद्यालय को 72 घंटे के भीतर छात्रों की समस्याओं का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया वहीं समाधान न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
इस दौरान संगठन की देवकी पटेल, सागर शुक्ला, प्रतीक गौतम,सक्षम यादव, अनुज यादव, राहुल यादव, वकार खान, अंकित कोरी, शफी खान,अमन गौतम, अनमोल आदि उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/college-playing-with-the-future-of-students/feed/ 0
ट्रांसमिशन लाइन मैनटेनेन्स् कर्मियों के लिये आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय कार्यशाला- https://www.theprapanch.com/state-level-workshop-organized-for-transmission-line-maintenance-workers/ https://www.theprapanch.com/state-level-workshop-organized-for-transmission-line-maintenance-workers/#respond Wed, 12 Feb 2025 08:29:13 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5793 ट्रांसमिशन लाइन मैनटेनेन्स् कर्मियों के लिये आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय कार्यशाला-
एम.पी. ट्रांसकों में टीम लीडर तैयार करना प्रशिक्षण कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य : एम.डी. इंजी. सुनील तिवारी-
जबलपुर। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के ट्रांसमिशन लाइन मैनटेनेन्स (टी.एल.एम.) कर्मियों की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला मुख्यालय जबलपुर में आयोजित की गई। इस कार्यशाला में प्रदेश के टी.एल.एम. उपसंभाग के 40 कर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में लाइन कर्मियों को नेतृत्‍व कौशल, टीम वर्क के साथ सहायक एवं समावेशी तरीके से कार्य करने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुये प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य ट्रांसमिशन कंपनी में नये टीम लीडर तैयार करना है, जो पावर सेक्टर में बदलती परिस्थितियां और बढ़ती चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि एम.पी. ट्रांसको को देश की सर्वश्रेष्ठ ट्रांसमिशन कंपनी बनाये रखने के लिये वर्तमान कार्यशैली में बदलाव की आवश्यकता है, इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशालाएं कर्मियों के आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने में सहायक हो रही है।
उन्होंने कहा कि सभी ट्रांसमिशन लाइन मैनटेनेन्स कर्मियों को बेयरहेंड मैनटेनेन्स कार्य के साथ-साथ हॉट लाइन मैनटेनेन्स की भी ट्रेनिंग भी लेना चाहिए, ताकि वो लाइन मैनटेनेन्स की सभी विधाओं में पारंगत हो सके।
उन्होंने कर्मियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उन्हें दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने एम.पी. ट्रांसको में प्रशिक्षण कार्यशालाओं के सतत् संचालन के सूत्रधार अधीक्षण अभियंता श्री सुनील यादव को उनकी उत्कृष्ट कार्य शैली के लिए सम्मानित किया।

पहली बार वरिष्ठ लाइन कर्मियों ने भी दिया प्रशिक्षण-
मुख्य अभियंता श्री संदीप गायकवाड़ की परिकल्पना पर एम.पी. ट्रांसको के ट्रांसमिशन लाइन मैनटेनेन्स कर्मियों के लिये पहली बार इस तरह की कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें मुख्य बात यह रही कि श्री गायकवाड़ की प्रेरणा से वरिष्ठ लाइन कर्मियों श्री गप्पू सिहं इटारसी एवं जबलपुर के श्री मंगल पनीका, श्री राजेन्द्र कुशवाहा आदि ने न केवल प्रशिक्षण प्राप्त किया बल्कि उन्होंने बीच सत्र में अपने अन्य साथियों को जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य के साथ किस तरह विभिन्न परिस्थितियों में संयम के साथ कार्य निष्पादित करना है ,इस संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुये मैनटेनेन्स के अति महत्वपूर्ण गुर भी सिखाये।

ये थे आमंत्रित विषय विशेषज्ञ –
लाइन कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करने में आमंत्रित विशेषज्ञों में अति. मुख्य अभियंता श्री एस.के. दुबे भोपाल, श्री ए पी एस चौहान,श्री विकास भारिया सिवनी, श्री रवेन्द्र पटेल, श्री कुमार सचिन्द्र, श्री अमित कुमार, श्री जितेन्द्र तिवारी, आदि शामिल थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/state-level-workshop-organized-for-transmission-line-maintenance-workers/feed/ 0
शिकारियों के निशाने पर टाइगर…अलर्ट https://www.theprapanch.com/tiger-on-the-target-of-hunters-alert-2/ https://www.theprapanch.com/tiger-on-the-target-of-hunters-alert-2/#respond Wed, 12 Feb 2025 08:26:43 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5791 शिकारियों के निशाने पर टाइगर…अलर्ट

मप्र में पारधी गिरोह की मौजूदगी के इनपुट, सरकार ने जारी किया अलर्ट,
पेंच,बांधवगढ़ में बढ़ाई गयी चौकसी

पुष्पेंद्र द्विवेदी
भोपाल। मध्य प्रदेश के बाघों की सुरक्षा पर बढ़ते खतरे को देखते हुये सरकार की चिंता बढ़ रही है। टाइगर स्ट्राइक फोर्स एवं वन्यजीव भोपाल द्वारा सभी टाइगर रिजर्व में अलर्ट जारी किया है। खबर है कि पारधी गिरोह बाघ के शिकार के लिए तेजी से सक्रिय है और ये गिरोह मप्र के अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, असम, मेघालय व तमिलनाडु में भी सक्रिय है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पकड़े गये कुख्यात शिकारी अजित बबरिया की गैंग के दूसरे मेंबर अभी एक्टिव हैं। डिंडौरी में पकड़े गये विस्फोटक के पकड़े जाने के बाद आशंका ज्यादा बढ़ गयी है।
-चीन में है सबसे ज्यादा डिमांड
मरे हुये बाघों की सबसे ज्यादा डिमांड चीन में है। चीन में बाघ की खाल पहनकर डांस करने के लिए लोग पागल हैं। बाघ की हड्डियों का दवाओं में प्रयोग किया जाता है और हड्डियों का सूप बनाकर पीना भी काफी प्रचलन में है। शिकारियों को बाघ के बदले मोटी रकम दी जाती है इसलिए भारत में शिकारियों के बड़े गिरोह एक्टिव हैं। बाघ नेपाल से बंग्लादेश होते हुये सीधे चीन पहुंच रहे हैं।
-पेंच और बांधवगढ़ में बढ़ी गश्त
अलर्ट के बाद पेंच और बांधवगढ़ में गश्त बढ़ा दी गयी है। बांधवगढ़ के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि अलर्ट जारी होने के बाद चौकसी बढ़ा दी गयी है। टाइगर रिजर्व के कोर व बफर जोन में डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया है। इधर, पेंच टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र की तरफ की सीमाओं को सील कर दिया गया है।
रेंज में संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी गयी है। मुखबिर तंत्र भी मुस्तैद हो गया है।
-वेश बदलकर आते हैं शिकारी
मप्र शिकारियों का गढ़ रहा है। पारधी और बहेलियों का ये गिरोह सागर,दमोह,पन्ना,कटनी और उमरिया जिले में डेरा डालकर रहता है। देखने के लिए ये जड़ी-बूटी बेंचते हैं,लेकिन असल में ये शिकार करने की साजिश पर काम कर रहे होते हैं। महाराष्ट्र और तेलंगाना में दबोचे गये पारधी समुदाय के शिकारियों ने कबूल किया था कि उनका गिरोह वेश बदलकर यहां-वहां रहता है और मौका मिलते ही वार कर देता है।
-ऐसा है शिकारियों को रोडमैप
मप्र में मुख्यरूप से तीन राज्यों के शिकार सक्रिय हैं। जिनमें छत्तीसगढ़,महाराष्ट और राजस्थान। चूंकि ये राज्य मप्र के सीमावर्ती इलाके हैं इसलिए शिकारियों का भागना आसान होता है। ये गिरोह कान्हा, पेंच, पन्ना, बांधवगढ़ और संजय दुबरी टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील टाइगर रिजर्व का चयन करते है और इन्हीं टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र और टेरोटोरियल फॉरेस्ट मेें बाघों की रैकी करते हैं। शिकारी बंगाल और झारखंड तक पहुंच जाते हैं और कुछ समय के लिए गायब हो जाते हैं।

]]>
https://www.theprapanch.com/tiger-on-the-target-of-hunters-alert-2/feed/ 0
भाई पटेल ट्रॉफी के इंटर डिविजनल मैच आज से नीमखेड़ा मैदान पर प्रारंभ हो रहे हैं। https://www.theprapanch.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%ab%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%a1%e0%a4%bf/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%ab%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%a1%e0%a4%bf/#respond Mon, 10 Feb 2025 07:47:09 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5758 जबलपुर के टीम मैनेजर और कोच का दायित्व पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रकांत साकोरे को सौंपा गया]]>

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाली अंडर 22 राजर्षि परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी के इंटर डिविजनल मैच आज से नीमखेड़ा मैदान पर प्रारंभ हो रहे हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच सागर संभाग और जबलपुर संभाग के बीच प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होगा। चार दिवसीय इस मैच के लिए जबलपुर संभाग की टीम मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूर्व में ही घोषित कर चुका है। जबलपुर के टीम मैनेजर और कोच का दायित्व पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रकांत साकोरे को सौंपा गया है। इस मैच के अंपायर सचिन पाराशर एवं विशाल शर्मा तथा स्कोरर का दायित्व प्रखर जैन निभाएंगे।

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%ab%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%a1%e0%a4%bf/feed/ 0
छह सौ नए अधिवक्ता नामांकित, छह की सनद हुई बहाल https://www.theprapanch.com/six-hundred-new-advocates-nominated-six-reinstated/ https://www.theprapanch.com/six-hundred-new-advocates-nominated-six-reinstated/#respond Sun, 09 Feb 2025 06:50:40 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5725 एमपी स्टेट बार काउंसिल की नामांकन समिति-ए की बैठक शनिवार को आयोजित हुई]]>

.
छह सौ नए अधिवक्ता नामांकित, छह की सनद हुई बहाल

जबलपुर एमपी स्टेट बार काउंसिल की नामांकन समिति-ए की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। इस दौरान स्टेट बार के वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी व कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने छह सौ नए अधिवक्ताओं को नामांकित किया। जबकि छह अधिवक्ताओं की निलंबित सनद यानि वकालत का लाइसेंस बहाल कर दिया गया। स्टेट बार के वाइस चेयरमैन सैनी ने नव नामांकिन वकीलों को सलाह दी कि स्टेट बार के नियम-145 के अंर्तगत स्टेट बार से मान्यता प्राप्त एक अधिवक्ता संघों में नामांकन तिथि से तीन माह के भीतर सदस्यता प्राप्त कर लें। ऐसा करना अनिवार्य है। जो सदस्यता नहीं लेंगे उनको मेडिकल व मृत्युदावा सहित अन्य किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। नवीन अधिवक्ताओं को आनलाइन डिक्लेरेशन फार्म भरना भी अनिवार्य है। जब तक आनलाइन डिक्लेरेशन फार्म नही भरा जाता, अधिवक्ता नान-प्रेक्टिशनर की श्रेणी में आता है। इस अवसर पर परिषद के परिषद की कार्यकारी सचिव गीता शुक्ला, नामाकंन प्रभारी देवेन्द्र पांडे व अंकित सेन भी उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/six-hundred-new-advocates-nominated-six-reinstated/feed/ 0
नर्मदा पुत्र विवेक कृष्ण तन्खा का सफरनामा” डॉक्यूमेंट्री का प्रस्तुतीकरण। https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a3/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a3/#respond Sat, 08 Feb 2025 07:07:10 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5720 नर्मदा पुत्र विवेक कृष्ण तन्खा का सफरनामा” डॉक्यूमेंट्री का प्रस्तुतीकरण।

जबलपुर। मां नर्मदा के आंचल में पढ़े-बड़े और संस्कारधानी की समृद्ध विरासत को विश्व पटल पर लाने का बीड़ा उठाये, नर्मदा पुत्र विवेक कृष्ण तन्खा के जीवन के संघर्षों और प्रयासों को संजोती डॉक्यूमेंट्री, “नर्मदा पुत्र विवेक कृष्ण तन्खा का सफरनामा” का प्रस्तुतीकरण आज दिनांक 8 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक केंद्र घंटाघर जबलपुर में सायं 4:30 बजे से आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में डॉक्युमेंट्री निर्देशक श्री अजय चिटनिस द्वारा डॉक्यूमेंट्री (फिल्म) का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी के साथ, कार्यक्रम की आयोजन समिति, आयोजक संस्थाएं जिनमे जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, महाकौशल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जबलपुर के समस्त रोटरी क्लब्स तथा कदम संस्था शामिल हैं, सबने जबलपुर के गणमान्य नागरिकों और अथितियों को इस भव्य आयोजन में आमंत्रित किया है।
इस अवसर पर श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सांस्कृतिक केंद्र के अलावा तैयब अली पेट्रोल पंप के सामने के मैदान एवं क्राइस्ट चर्च (आईसीएसई) स्कूल में भी की गई है।
धन्यवाद

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a3/feed/ 0