विडियो न्यूज़ – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sat, 04 May 2024 13:47:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg विडियो न्यूज़ – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 उच्च शिक्षा में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली के प्रभाव और महत्व पर दो दिवसीय सम्मेलन https://www.theprapanch.com/two-day-conference-on-the-impact-and-importance-of-scientific-and-technical-terminology-in-higher-education/ https://www.theprapanch.com/two-day-conference-on-the-impact-and-importance-of-scientific-and-technical-terminology-in-higher-education/#respond Sat, 04 May 2024 13:47:56 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=544 मंगलयान विश्वविद्यालय, (MANGLAYTAN UNIVERSITY) भारतीय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग के सहयोग से, उच्च शिक्षा में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली के प्रभाव और महत्व पर एक दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है]]>

जबलपुर, मंगलयान विश्वविद्यालय, (MANGLAYTAN UNIVERSITY) भारतीय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग के सहयोग से, उच्च शिक्षा में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली के प्रभाव और महत्व पर एक दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 6 एव 7 मई को मंगलयातन विश्वविद्यालय, जबलपुर में आयोजित किया जाएगा।

इस दो दिवसीय सम्मेलन में मुख्य अतिथियों में श्री प्रो. भरतशरण सिंह, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष, एवं प्रो. अखिलेश कुमार पांडे, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति शामिल होंगे। सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में मंगलयातन विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. के.एस. संबाशिवा राव मौजूद रहेंगे।

 

इस सम्मेलन में तकनीकी और वैज्ञानिक क्षेत्र में विशेषज्ञ व्याख्यानकार शामिल होंगे, जैसे कि डॉ. एम.एल. मीणा, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के निदेशक; प्रो. एस.एस. संधु, डी.ए.वी.वी., रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के निदेशक; प्रो. रविकांत, मंगलयातन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के डीन, जो छात्रों को तकनीकी और वैज्ञानिक शब्दावली के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे।

 

यह सम्मेलन छात्रों को यह समझने का मौका प्रदान करेगा कि वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली का उपयोग कैसे उनके अध्ययन और करियर में महत्वपूर्ण है। विशेषज्ञों के व्याख्यान और चर्चाओं के माध्यम से, उपस्थित लोगों को वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली के महत्व की समझ में सहायता मिलेगी।

 

 

]]>
https://www.theprapanch.com/two-day-conference-on-the-impact-and-importance-of-scientific-and-technical-terminology-in-higher-education/feed/ 0
जब सड़क पर दौड़ी बर्निंग कार,देखें वीडीयो https://www.theprapanch.com/jab-sadak-par-daudee-burning-car/ https://www.theprapanch.com/jab-sadak-par-daudee-burning-car/#respond Mon, 29 Apr 2024 09:43:49 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=418 जबलपुर की एक सड़क पर बीती रात जिसने भी सड़क पर दौड़ती जलती हुई......]]>

जबलपुर में एक चलती कार में अचानक आग लग गई, बताया जा रहा है की बीती रात कैंट बोर्ड ऑफिस के पास से एक सफेद रंग की स्विफ़्ट कार जैसे ही पहुंची, तभी कार के बोनट से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जलने लगी,आग की लपटें इतनी तेज थी, कि राहगीरों में हड़कंप मच गया,जिसके बाद लोगो ने हादसे की खबर कैंट बोर्ड के दमकल विभाग को दी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया,हालाकि बताया जा रहा है की कार एक एडवोकेट की है,और हादसे के वक्त स्विफ़्ट कार में जिस वक्त आग लगी उस समय परिवार के लोग कार से उतर कर पास की एक दुकान में किसी काम से गए हुए थे,और कार में राहुल राय बैठा हुआ था,तभी अचानक कार की बैटरी में स्पार्क हुआ और आग लग गई,कार में आग लगते ही एडवोकेट राहुल राय ने कार से उतर कर जान बचाई,और देखते ही देखते कार आग की चपेट में आकर खाक हो गई।

]]>
https://www.theprapanch.com/jab-sadak-par-daudee-burning-car/feed/ 0