राजस्व की हानि पहुंचाना एवं टासफॉमर लगाने के नाम पर 3,60000 रू हडप किये

पनागर में कृष्णा कालोनी नाम से कालोनी विकसित की गई जिसमें उसके द्वारा प्लाट विकय किए गए तथा उसी के द्वारा मकान निर्माण भी किया गया रोड,

0 11

 

गौरव शर्मा पुत्र कीमतीलाल शर्मा पता कृष्णा कालोनी झरझुर जबलपुर द्वारा रेरा में रजिस्टेशन किए बगैर अवैध कालोनियों का निर्माण कराकर शासन को राजस्व की हानि पहुंचाना एवं टासफॉमर लगाने के नाम पर 3,60000 रू हडप किये जाने की शिकायत बाबत्।

 

हम सभी अंचल कुमार हथेल पुत्र कैलाश हथेल रोहित हथेल कैलश प्रसाद हथेल मुकेश पुरी पुत्र अयोध्या पुरी अंकित पाल पुत्र स्व. रामकिशन अंकित यादव पुत्र स्व. रामचंद यादव आकाश पुत्र मोहनलाल पवन ठाकुर पुत्र नन्हे भाई ठाकुर शिवानी यादव पत्नि गोविंद यादव अशोक पुरी पुत्र अयोध्या पुरी धर्मेंद्रा पुरी पुत्र अयोध्या पुरी संदीप खरो पुत्र उत्तम खरे सभी निवासी कृष्णा कालोनी पनागर रोड झुरझुरू शिकायत करते है कि गौरव शर्मा पुत्र कीमतीलाल शर्मा निवासी ग्राम झुरझुरू पनागर जो कि बिल्डर है जिसके द्वारा झुरझुरू पनागर में कृष्णा कालोनी नाम से कालोनी विकसित की गई जिसमें उसके द्वारा प्लाट विकय किए गए तथा उसी के द्वारा मकान निर्माण भी किया गया रोड, नाली बनाई गई है इसके बाद ग्राम टोला झुरझुरू पनागर मे कालोनी निर्माण कर रहा है इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी प्लाट विकय एवं निर्माण कर रहा है।
महोदय गौरव शर्मा द्वारा रेरा में बिल्डर के रूप में स्वयं का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है और अवैध कालोनी का निर्माण कर लाभ अर्जित ‘कर रहा है, तथा शासन को राजस्व की हानि पहुँचा रहा है तथा आम जनता के साथ भी धोखाधडी कर रहा है।
महोदय गौरव शर्मा द्वारा हम लोगों को झुरझुरू पनागर रोड में प्लाट विक्रय किये गये प्लाट कि रजिस्ट्री के उपंरात गौरव शर्मा द्वारा हम सभी से लोगों से रोड नाली एवं खम्भे लगाने के लिये 50000 रूपयें लिये थे तथा रोड नाली का निर्माण भी कराया गया था उसके उपरांत हम लोगों से गौरव शर्मा द्वारा कहा गया पच्चीस हजार रूपयें दे दो तो मैं ट्रांसफर्मर भीवलगवा दूंगा तो के समक्ष प्राप्त शिकायत दिनांक 21.06/24

Leave A Reply

Your email address will not be published.