भगवान लड्डू गोपाल की जयकारा के बीच मनाई गई छठी महोत्सव

मदर टेरेसा नगर माढ़ोताल में भगवान श्रीकृष्ण का छटी महोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आकर्षक बैंड बाज एवं लाईट के बीच श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल की जयकारा के लगाये

0 9

भगवान लड्डू गोपाल की जयकारा के बीच मनाई गई छठी महोत्सव

जबलपुर। मदर टेरेसा नगर माढ़ोताल में भगवान श्रीकृष्ण का छटी महोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आकर्षक बैंड बाज एवं लाईट के बीच श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल की जयकारा के लगाये, जिससे पूरा माहौल धर्ममय हो गया। शोभायात्रा में कान्हा की मनमोहक झांकी बनाई गई थी, जिसे भक्तों ने खूब सराहा। जगह-जगह भगवान लड्डू गोपाल का पूजन अर्चन भक्तों द्वारा किया जा रहा था। इस मौके पर पूर्व विधायक विनय सक्सेना, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड की पार्षद मोनिका सिंह, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, मंजूलता जायसवाल, लक्ष्मी ठाकुर, कविता शिवहरे, प्रतिभा उसरेटे, आरती पाठक, कृष्णा साहू, सविता चौकसे, अंजना चौकसे, सीमा शिवहरे,संगीता साहू, लता साहू, आदि भक्त जन शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.