45 वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में बाल तैराको ने सिल्वर मेडल जीते

0 60

जबलपुर । जिला तैराकी संघ जबलपुर के तत्वावधान में श्रीमति तरंग ग्रोवर डायरेक्टर सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल पोलीपाथर में विगत दिनों सम्पन्न 45 वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में संस्कारधानी के बाल तैराक भावेश पटेल एवं इशिका पटेल ने अपने अपने इवेंट उल्लेखनीय प्रर्दशन कर सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे, भंवरताल स्वीमिंग पूल में शिवम पटे व आशीष पटेल के कुशल निर्देशन में तैराकी प्रशिक्षण पा रहे, भावेश एवं इशिका रियान्श नगर के विख्यात तैराक जमना प्रसाद पटेल के प्रपौत्र है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.