किड्स जोन के बच्चों ने वार्षिक खेल उत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाई

खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम है,

0 4

किड्स जोन के बच्चों ने वार्षिक खेल उत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाई

जबलपुर । खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम है, इस बात को ध्यान में रखते हुए स्मॉल वंडर्स किड्स जोन में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन रविवार दिनांक 15 दिसंबर 2024 को किया गया। जिसकी थीम एलिस इन वंडरलैंड थी, इस उत्सव की मुख्य अतिथि श्रीमती कीर्ति पांडे ( Economic offences wing officer) और श्रीमती इंदरजीत कौर रहीं, बच्चों के लिए वार्षिक खेल उत्सव प्रतिस्पर्धी खेलों का दिन है जो बच्चों को शारीरिक फिटनेस, समन्वय और टीम वर्क विकसित करने का मंच प्रदान करता है, यह दिन उत्साह और ऊर्जा से भरा हुआ था, क्योंकि इसमें छोटे एथलीटो ने उनकी कक्षाओं के आधार पर विभिन्न रेसो एवं पी टी में भाग लिया, जिसमें प्ले ग्रुप, नर्सरी, प्री केजी, यू केजी और कक्षा पहली, दूसरी के बच्चों ने स्लाइड रेस, ज़िग जैग रेस, हूला होप किटन रेस आदि में भाग लिया तथा पुरस्कार भी प्राप्त किए, प्रत्येक बच्चे ने अपनी ऊर्जा के साथ उत्साह और दृढ़ संकल्प के साथ हर कार्यक्रम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कीर्ति पांडे ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम में शाला परिवार के संरक्षक श्री शेखर अग्रवाल, श्री सुनील अग्रवाल , चेयरपर्सन श्रीमती नंदिनी अग्रवाल , शाला की डायरेक्टर श्रीमती पूनम अग्रवाल , डिप्टी डायरेक्टर श्री आरुषि अग्रवाल, प्राचार्य श्री विलियम डायस , उप प्राचार्य श्री अनिल रजक , प्रधानाध्यापिका श्रीमती मोना चौकसे, किड्स जोन प्राचार्या श्रीमती सुमिता दवे, इवेंट मैनेजर श्रीमती अंजू बूमरा, वरिष्ठ खेल शिक्षक राम किशोर सोनी न्यूज़ प्रवक्ता श्वेता अग्रवाल उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.