10 वीं में बच्चों को मिलेंगे मैथ्स के दो ऑप्शन बड़ा बदलाव

10 वीं में बच्चों को मिलेंगे मैथ्स के दो ऑप्शन बड़ा बदलाव:नए सत्र से लागू होगा,माशिमं ने पूरी की तैयारी

0 58

जबलपुर।माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) इस सत्र से 10वीं में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब सीबीएसई (CBSE) की तरह मप्र बोर्ड(MP BOARD)  में भी 10वीं के विद्यार्थियों को गणित की पढ़ाई दो विकल्प में करने का मौका मिलेगा। इसमें सामान्य (GENERAL MATHS) एवं उच्च गणित (HIGHER MATHS) होगा। अगर कोई विद्यार्थी 11वीं में गणित विषय लेना चाहता है तो वह 10वीं में उच्च गणित चुन सकेगा। वहीं जो विद्यार्थी(STUDENT) 10वीं के बाद गणित के बजाय कोई अन्य विषय लेना चाहता है तो उसके पास सामान्य गणित चुनने की आजादी रहेगी। 10वीं के बाद अगली कक्षा में गणित विषय वे ही बच्चे ले सकेंगे, जिन्होंने उच्च गणित लेकर परीक्षा (EXAM) दी होगी। परीक्षा फार्म भरते समय भी इस विकल्प को भरना होगा। मप्र बोर्ड इसके लिए पाठ्यक्रम भी तैयार कर रहा है। बता दें कि हर साल 10वीं में करीब 10 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं और इसमें करीब तीन लाख विद्यार्थियों को गणित विषय सबसे कठिन लगता है।

CBSE : तीन साल से लागू

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह पैटर्न (pattern) सीबीएसई स्कूलों में तीन साल पहले लागू हो चुका है। विद्यार्थियों को गणित कठिन लगता है। इस कारण माशिम ने गणित के दो विकल्प कर दिए। इसमें यह अवसर भी मिलेगा कि अगर किसी विद्यार्थी ने सामान्य गणित चुना है और वह परीक्षा पास कर लेता है तो अपने स्तर को सुधारने के लिए पूरक परीक्षा में उच्च गणित की परीक्षा दोबारा दे सकता है। गणित विषय में दोनों सामान्य व उच्च गणित के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम होंगे। इसके लिए माशिमं पाठ्यक्रम तैयार करेगा और यह सीबीएसई पैटर्न पर आधारित होगा । इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह पर पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.