वृद्धा की ऑख मे मिर्च पाउडर डालकर गले से सोने की चेन छीनी
वृद्धा की ऑख मे मिर्च पाउडर डालकर गले से सोने की चेन छीनने वाले तीनों 16 वर्षिय अपचारी बालक 24 घंटे के अंदर पकड़े गये, छीनी हुई सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त स्प्लैण्डर मोटर सायकिल जप्त
वृद्धा की ऑख मे मिर्च पाउडर डालकर गले से सोने की चेन छीनने वाले तीनों 16 वर्षिय अपचारी बालक 24 घंटे के अंदर पकड़े गये, छीनी हुई सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त स्प्लैण्डर मोटर सायकिल जप्त
थाना ओमती में आज दिनंाक 26-5-24 की रात्रि लगभग 1-50 बजे श्रीमती सुधा जैन उम्र 66 वर्ष निवासी दत्त एग्जोटिका गीताजंली स्कूल के पास नेपियर टाउन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे डायबिटीज है इस कारण प्रतिदिन घर से भवरताल तक सुवह लगभग 5-30 बजे घूमने जाती है प्रतिदिन की तरह दिनंाक 25-5-24 की सुवह लगभग 5-30 बजे भवरताल की ओर घूमने जा रही थी उसने गले में एक सोने की चैन जिसमें गोल्ड की लाकिट लगी है पहनी थी, जैसे ही पैदल चलते हुये नवीन विद्या भवन के सामने से होते हुये गोल्डन होम के सामने पहुॅची तभी मोटर सायकल में तीन लड़के आये मोटर सायकल चालक थोड़ी दूर आगे जाकर फिर वापस लोटा और 2 लड़के मोटर सायकल से उतर गये और दाये वायें चले गये मोटर सायकल वाला भी आगे चला गया पैदल चलकर गोल्डन होम से थोेड़े आगे पहुॅची तभी अचानक मोटर सायकल में पीछे काले कपड़े पहनकर बैठने वाला लड़का अचानक उसके सामने आ गया और उसकी आंख में मिर्ची डाल दिया और उक्त लड़के के दो साथी लड़केां ने उसके हाथ पकड़कर बलपूर्वक उसकी गर्दन झुकाकर गर्दन से उसकी सोने की चैन छीन लिया और जान से मारने की धमकी दिया और दोनों लड़के जो उसके हाथ पकड़े थे ने उसके हाथ की, कान की ज्वेलरी, भी चैक किये जो आर्टिफिसियल थी इस कारण नही ंछीने थे उसके बाद तीनों वहां से मोटर सायकल से भाग गये, मोटर सायकल चलाने वाला लड़का लाल टीशर्ट पहने था एवं बाल छोटै थे एवं बीच में बैठा लड़का दुबला पतला सफेद टीशर्ट पहने था जिसके बाल बड़े थे पीछे वाला लड़का काली टीशर्ट पहने था जिसके भी बाल बड़े थे । मोटर सायकल सवार तीनों लड़के उसके गले में पहनी हुइ सोने की चेन छीनकर भाग गये। उसकी आंख में मिर्ची डली थी इस कारण उस समय रिपोर्ट करने नहंीं आयी थी। रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से), एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना ओमती की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये पतासाजी करते हुये मोटर सायकिल मे सवार तीनों अपचारी बालकों को पकड़ा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो घटना करना स्वीकार किय तीने की निशादेही पर छिनी हुई सोने की चेन तथा घटना मे प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 जेड एच 8874 जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका:- उप निरीक्षक श्री राम सनोडिया, बलवीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र कुशवाहा, वीरेन्द्र सिंह, रामजी पाण्डे, आरक्षक मिथलेश, राहुल, अनुराग, राजेन्द्र, निखलेश, सतोष की सराहनीय भूमिका रही।