साइंस कॉलेज प्रोजेक्ट को उज्जैन स्थानांतरित किए जाने के विरोध में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने प्रदर्शन किया

संगठन के सदस्यों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय ईश्वरदास रोहाणी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन

0 5

जबलपुर में डेयरी साइंस कॉलेज प्रोजेक्ट को उज्जैन स्थानांतरित किए जाने के विरोध में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने प्रदर्शन किया। मंच ने आरोप लगाया कि बिना कैबिनेट मंजूरी के प्रोजेक्ट को गुपचुप तरीके से उज्जैन शिफ्ट किया जा रहा है। संगठन के सदस्यों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय ईश्वरदास रोहाणी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर इस निर्णय पर आपत्ति जताई।मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि साल 2019 में जबलपुर को डेयरी साइंस कॉलेज की सौगात मिली थी, जो यहां के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस प्रोजेक्ट को जबलपुर से हटाकर उज्जैन शिफ्ट कर क्षेत्र के साथ अन्याय कर रही है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया, तो वे मामले को लेकर हाई कोर्ट का रुख करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह कदम जबलपुर के विकास में बाधा डालने के समान है और इसके खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है।उन्होंने मांग की कि प्रोजेक्ट को यथावत रखा जाए और इसके स्थानांतरण पर तुरंत रोक लगाई जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.