2 पक्षों में टकराव: पुलिस ने लाठी जार्च कर टियर गन से किया फायर

* एसपी की एक आवाज खदेड़ा

0 1

2 पक्षों में टकराव: पुलिस ने लाठी जार्च कर टियर गन से किया फायर

* एसपी की एक आवाज खदेड़ा
* परेड सलामी के बाद आईजी ने सभी अवलोकन
आईजी अनिल कुशवाह ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, बलवा की मॉकड्रिल
जबलपुर। सुवह-सुबह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में अचानक अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया। 2 पक्षों में विवाद के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया, झगड़े की स्थिति को भंपाते हुए पुलिस ने समझाइश के बाद दंगाईयों पर लाठीचार्ज किया। स्थिति कंट्रोल न होने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए टियर गन से कई राउंड फायर कर गोले दागे, जिसके वाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए। जनसामान्य को बाद में पता चला कि असल में वह कोई दंगा नहीं था, बल्कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और बदमाशों पर अंकुश लगाने के अभ्यास के साथ पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाह द्वारा पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा है।
पुलिस लाइन में परेड निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाह ने अलग-अलग शाखाओं में तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों से कहा कि बेहतरीन व्यवस्था के लिए लाइन में जरूरतों को चिन्हित करें और डिमांड भेजें, ताकि कमियों की
पूर्ति की जा सके। आईजी अनिल कुशवाह ने लाइन की एमटी शाखा, क्वार्टर गार्ड, स्टोर रूम, ओआर, डयूटी तैनाती, आर्मोरी शाखा में आर्म्स के रखरखाव, साफ सफाई एवं स्टोर शाखा में बलवा ड्रिल सामग्री का निरीक्षण कर आर्म्स की साफ सफाई व ड्रोन कैमरे चालू हालत रखने के निर्देश दिए हैं। वाहन शाखा में खड़े वाहनों का निरीक्षण करते हुए आईजी ने कहा कि सभी वाहन दुरूस्त हालत में हों, वाहनों के पीए एवं सायरन सिस्टम चालू हालत में रहना चाहिए। आईजी के निरीक्षण दौरान एसपी सम्पत उपाध्याय, एएसपी आनंद कलादगी, एएसपी समर वर्मा, एएसपी प्रदीप
शेण्डे, एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एएसपी सोनाली दुबे, रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य सहित सभी राजपत्रित अधिकारी और शहर-देहात के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
लॉ-इन ऑर्डर में आपका रिस्पांस टाइम कितना
आईजी अनिल कुशवाह ने एमटी शाखा में वाहन व टूल किट का जायजा लेते हुए पुलिस वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री रखने के निर्देश देते हुए बज्र, वाटर केनन, क्रेन सहित पुलिस के अन्य आवश्यक वाहन चालकों से वात करते हुए पूछा कि आप लोगों को किसी तरह की परेशानी
हो तो बताइए। लाइन में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि कई बार हम छोटी छोटी चीजों को नजर अंदाज करते हैं, जिसके चलते साफ सफाई जैसी महत्वपूर्ण चीज भी इग्नोर हो जाती हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां फैलती हैं। आईजी ने पूछा कि लॉ-इन ऑर्डर एवं तत्काल में अतिरिक्त बल की जरूरत होने पर आपका रिस्पांस टाइम क्या है। आरआई जय प्रकाश आर्य ने रिस्पांस टाइम रजिस्टर दिखाया, जिसका अवलोकन करते हुए आईजी ने वेरीगुड कहा। दरबार में पुलिस व कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तत्काल वैधानिक रूप से निराकरण करने के निर्देश आईजी अनिल कुशवाह ने दिए हैं।
चकाचक मिले पुलिस के वाहन
निरीक्षण दौरान पुलिस के उपयोगी वाहन चकाचक हालत में मिले। रंग-पेंट के साथ वाहनों की स्थिति संतोषजनक मिली। गौरतलब है कि बीते एक माह में एसपी सम्पत उपाध्याय ने पुलिस लाइन का 2 बार निरीक्षण कर चुके हैं। पुलिस लाइन की सभी व्यवस्थाएं आज भी दुरूस्त मिलीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.