क्लीनर की मौत, निगम की मशीन का हुआ ब्रेक फेल
Cleaner dies, brake of corporation machine fails
जबलपुर। सिविल लाइन थाना (POLICE STATION CIVIL LINES) अंतर्गत शीला टॉकीज के समीप एक अजीबो गरीब दुर्घटना में नगर निगम से संबंधित ठेकेदार की सेक्शन टैंक मशीन के क्लीनर की टोचन करते समय मौत हो गई है।
नगर निगम के अधिकारी संभव अयाची ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मशीन सिविल लाइन में किसी काम से जा रही थी जिस दौरान रास्ते में मशीन का ब्रेक फेल (BREAK FAIL) हो गया। इसी मशीन को टोचन करने के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली को बुलाया गया। टोचन के दौरान ही अचानक सड़क हादसे में क्लीनर(CLEANER) आकाश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया जहां कुछ देर चले इलाज के बाद आकाश की मौत (DEATH)हो गई।