समृद्धि और संपन्नता का प्रतीक है स्वच्छता-प्रधानमंत्री

स्वच्छता से होता है घर में लक्ष्मी का वास-नरेंद्र मोदी

0 31

 

 

 

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा – 2024 के अंतर्गत

निकाय स्तरीय सफाई मित्र, सहयोगियों का सम्मान समारोह उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉं. अभिलाष पांडे के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में सहभागिता दिखाने वाले सभी 16 संभाग के लगभग 210 सहयोगियों एवं सफाई मित्रों का किया गया सम्मान

सम्मान समारोह के पूर्व सैंट नॉरबर्ट में जी.व्ही.पी. पॉइंट को चेंजकर छात्र-छात्राओं के लिए निर्मित प्रतीक्षा स्थल का किया गया लोकार्पण

जबलपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत स्वच्छता में जनभागीदारी देने वाले सफाई मित्रों एवं सहयोगियों का सम्मान समारोह का आयोजन नगर निगम जबलपुर द्वारा भॅंवरताल स्थित संस्कृति थिएटर में पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण कराया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर स्वच्छता दिवस मानते हुए विचार व्यक्त किया कि स्वच्छता से ही संपन्नता और समृद्धि आती है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मंत्र है। स्वच्छता से लोगों में बड़ा परिवर्तन आया है। इसके बाद स्थानीय कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉं. अभिलाष पांडे, एम.आई.सी. सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी श्रीमती रजनी कैलाश साहू, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। सम्मान समारोह कार्यक्रम के पूर्व संभाग 13 के अंतर्गत सैंट नॉरबर्ट स्कूल के समीप जहां पर आम नागरिक बार-बार कहने के बाद भी कचरा फेंकते थे उसे जी.व्ही.पी. पॉइंट को ट्रांसफार्म कर नगर निगम के सफाई मित्रों के सहयोग से छात्र-छात्राओं हेतु निर्मित प्रतीक्षा स्थल का लोकार्पण किया गया साथ ही साथ एम.एल.बी. स्कूल से संस्कृति थिएटर तक भारत स्काउट के सभी पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्लॉग रन गतिविधि का भी आयोजन किया गया। सफाई मित्र एवं सहयोगियों के सम्मान समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत हुआ। दीप प्रज्वलन के पश्चात कदम संस्था एवं नेत्रहीन कन्या शाला के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात अलग-अलग संभागों से आये हुए सफाई मित्र, स्व सहायता समूह, एन.जी.ओ., रहवासी संघ, व्यापारी संघ, आम नागरिक, स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्य, स्कूल एवं कॉलेज के विभिन्न प्रतियोगिता में भागीदारी निभाने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति भी सराहनीय रही। स्वच्छता के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संभागीय अधिकारियों, मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों, सफाई मित्रों और जन सहयोगियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर आयुक्त वी एन बाजपेई, मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू सिंह, उपायुक्त संभव अयाची,कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल,सहायक यंत्री सुनील दुबे,संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल, के के रावत, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, धर्मेंद्र राज,उपयंत्री अभिषेक तिवारी, अभिनव मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.