हितकारिणी गोरखपुर, बीएमडी, नर्सिंग और देवताल का दबदबा

अंतर हितकारिणी खो-खो प्रतियोगिता 

0 5
जबलुपर। हितकारिणी सभा और विद्या परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अंतर विद्यालयीन और महाविद्यालयीन वार्षिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन एमएलबी स्कूल परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि विधिवेत्ता और हितकारिणी विधि महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष एड. अशोक गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि नितिन अग्रवाल और अध्यक्षता विद्या परिषद के सचिव एड. जयेश राठौर ने की। खिलाड़ियों से परिचय उपरांत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। निर्णायक की भूमिका राजेंद्र प्यासी ने निभायी।
विद्यालय स्तर पर बालक वर्ग में हितकारिणी गोरखपुर ने पूर्व चैंपियन देवताल को कड़े मुकाबले मे पटकनी दी। वहीं बालिका वर्ग में बाबू मनमोहनदास हितकारिणी कन्या शाला दीक्षितपुरा ने अपने खिताब पर कब्जा बरकरार रखते हुए हितकारिणी कन्या शाला बीटी तिराहा को परास्त किया। महाविद्यालय स्तर पर पुरूष वर्ग में हितकारिणी देवताल ने हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज को कड़े मुकाबले में हराया। वहीं महिला वर्ग में रोमांचक मुकाबले में हितकारिणी नर्सिंग कॉलेज की टीम ने हितकारिणी लॉ कॉलेज को पराजित कर अपना दबदबा कायम रखा।
इस अवसर पर खेल अधिकारी दिनेश सिंह ठाकुर, सीएस खंपरिया, राजेंद्र तिवारी, मीनाक्षी धूरिया, संयोजक विद्या परिषद नरेश तिवारी, सह संयोजक राजीव श्रीवास्तव सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे। आज शुक्रवार को हितकारिणी कन्या शाला बीटी तिराहा के खेल प्रांगण में कबड्डी का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जाना है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.