स्वच्छता ही सेवा अभियान में आज

स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता का हुआ आयोजन

0 5

 

 

 

 

जबलपुर। शासन द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता के कार्यक्रम में आज बच्चों को स्वच्छता संबंधी संदेश देकर जागरूक किया गया। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव ने बताया कि संभाग क्रमांक 01 महाराणा प्रताप वार्ड में गुरूकुल स्कूल धनवंतरी नगर (स्टूडेंट इनगेजमेंट) गतिविधि कराई गई। स्वच्छता जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरूकुल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति एंजिला चतुर्वेदी की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं के द्वारा स्टूडेंट इंगेजमेंट, ड्रॉइंग, पेंटिंग, चित्रकला का आयोजन कराया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ के बड़े ही हर्षोल्लास से प्रतियोगिता में भाग लिया। आयोजित प्रतियोगिता में निगम की साक्षरता टीम और छात्र-छात्राओं के द्वारा ड्राइंग और पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। स्वच्छता की टीम के द्वारा सभी को घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने के लिए आग्रह किया गया साथ ही साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित पोलीथिन उपयोग करने से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी देकर स्वच्छता के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया। सेप्टिक टेंक के बारे में समझाते हुए उन्हें बताया गया कि हमेशा सेप्टिक टैंक में बनवाते समय दो चैम्बर एवं एक सोक पिट बनवाना चाहिए, हमेशा सफाई हेतु नगर निगम का टोल फ्री नंबर 14420 पर काल कर ही सेप्टिक टेंक की सफाई करवानी चाहिये। अभियान में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रितेश मसोडकर, स्वास्थ्य निरीक्षक राम कोरी एवं स्वच्छता की टीम उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.