निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता की पाठशाला
स्वच्छता कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ भी रहे उपस्थित
निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में
रानी दुर्गावती स्कूल और केंद्रीय विद्यालय गंगानगर गढ़ा के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आयोजित की गई स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता की पाठशाला
स्वच्छता कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ भी रहे उपस्थित
शहर भर में स्वच्छता के संदेशों को प्रचारित-प्रसारित करने चलाया जा रहा है विशेष जनजागरूकता अभियान – निगमायुक्त प्रीति यादव
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के मार्गदर्शन में संभागवार एवं वार्डवार विशेष स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसके माध्यम से शासन से प्राप्त स्वच्छता के संदेशों का बड़े पैमाने पर प्रचारित एवं प्रसारित कराया जा रहा है तथा नागरिकों को जागरूक भी किया जा रहा है। उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज संभाग क्रमांक 2 स्वामी वीरेंद्रपुरी वार्ड के अंतर्गत आने वाली केंद्रीय विद्यालय एवं रानी दुर्गावती विद्यालय गंगानगर गढ़ा के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैली स्कूल से प्रारंभ कर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए स्कूल परिसर में समाप्त हुई। स्कूली छात्र-छात्राओं ने मार्ग में उपस्थित सभी आम नागरिकों, राहगीरों, दुकानदारों को जबलपुर शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक नहीं यूज़ करने, जगह जगह रेड एंड येलो स्पॉट नहीं बनाने के लिए संदेश दिया। अभियान के दौरान सभी ने मास्क, ग्लब्स एवं पेपर बेग का उपयोग करते हुए मार्ग में चलते चलते कचरे को एकत्र करते हुए आमजनों को स्वछता का संदेश दिया साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करते हुए व्यापारिक एवं रहवासी एरिया के आम नागरिको, दुकानदारों, एवं राहगीरों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में बताया गया स्वच्छता रैली की समाप्ति पर स्कूल परिसर में स्वच्छता की पाठशाला का भी आयोजन किया गया। स्वच्छता पाठशाला में सभी छात्र-छात्राओ एवं उपस्थित स्टाफ को कचरा पृथक्कीकरण, होमकम्पोस्टिंग, कचरा नाली और रोड़ में न फेंकने, एवं कचरे को डोर टू डोर गाड़ी मे ही डाले सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन का उपयोग न करने और अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विष्णुकांत दुबे, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, सुपरवाइजर विजय सेन, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर वन्य प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ, स्कूल प्रिंसिपल सुनील सोनी, समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छात्राएॅं उपस्थित रहीं।