जबलपुर में हुए होटल ब्लास्ट में ग्रसितों को सीएम मोहन यादव ने प्रकट की संवेदनाएं
जबलपुर में निर्माणाधीन आलीशान होटल में ITC (इंडियन टुबैको कंपनी) के वेलकम में ब्लास्ट हो गया
जबलपुर में निर्माणाधीन आलीशान होटल में ITC (इंडियन टुबैको कंपनी) के वेलकम में ब्लास्ट हो गया इस हादसे में जहां एक महिला की जान चली गई तो वहीं 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। जबलपुर के तिलवारा रोड पर आईटीसी द्वारा निर्मित वेलकम होटल की चौथी मंजिल पर किचन में गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भयानक था कि किचन के परखच्चे उड़ गए तो वहीं पिलर तक टूट गए। घटना के बाद पूरे होटल में हड़कम्प मच गया वहीं सूचना पर पुलिस प्रशासन दमकल विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए इस हादसे पर जबलपुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी। वहीं हादसे में मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा और घायलों का इलाज करने के भी निर्देश दे दिए हैं।
होटल ब्लास्ट में झुलसे लोगों के नाम
1.अभिषेक सिंह नेगी (उत्तराखंड)
2.श्याम सिंह (राजस्थान)
3.भूपेन्द्र कुमार (उत्तराखंड)
4.अनिल कुमार (राजस्थान)
5.सोहम भवगिरिया (मध्यप्रदेश)
6.पुनीत सिंह (उत्तरप्रदेश)
7.नित्यानंद कुशवाहा (उत्तरप्रदेश)
8.सोनम भवरिया (मध्यप्रदेश)
घटना में मृतक
1.जागृति भवसेर (नासिक महाराष्ट्र)