कोयला कारोबारी पंडित किशोरी लाल चतुर्वेदी को शहडोल पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया
शहडोल। ट्रक क्रमांक (TRUCK NUMBER) MP18H 3357 का चालक घनश्याम मेहरा ने ट्रक मे आमाडाड़ से अवैध कोयला लोड कर बुढ़ार लाया था। बुढ़ार से अमर प्रेम ट्रांसपोर्ट(PREM TRANSPORT) का मैनेजर अनिल कुमार शर्मा और अमर प्रेम ट्रांसपोर्ट बुढ़ार का मालिक एवं ट्रक का मालिक किशोरीलाल चतुर्वेदी ने फर्जी बिल्टी तैयार कर अवैध कोयले को परिवहन कर सतना भेजा जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर थाना ब्यौहारी में ट्रक को रोककर चेक करने व ट्रक मे लोड कोयले का बिल्टी की जांच करने पर फर्जी बिल्टी तैयार कर ट्रक से कोयले को अवैध रूप से सतना परिवहन करना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 254/16 धारा 420, 467, 468, 471, 34 ताहि., 21 (4) खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। उक्त प्रकरण के विवेचना मे आरोपी चालक घनश्याम मेहरा और मैनेजर अनिल कुमार शर्मा की गिरफ्तारी पूर्व मे हो चुकी है। आरोपी किशोरी लाल चतुर्वेदी जो उक्त प्रकरण में फरार था, के विरूद्ध 5000 /- रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
दिनांक 13.05.2024 को आरोपी किशोरीलाल चतुर्वेदी पिता स्व. लक्ष्मण प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 70 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13 सिंधी बाजार बुढ़ार थाना बुढ़ार जिला शहडोल (म.प्र.) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसे आज न्यायिक रिमाण्ड मे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पंडित किशोरी लाल चतुर्वेदी पर कुछ वर्षों पूर्व ब्योहारी में अवैध कोयला उत्खनन कर विक्रय करने का मामला सामने आया था और उनके द्वारा अवैध रूप से कोयला खनन कर विक्रय किया जाने वाले एक वाहन को ब्योहारी पुलिस ने जब्त किया था, इस मामले में पंडित किशोरी लाल चतुर्वेदी और उनके कंपनी के प्रबंधक शर्मा नामक व्यक्ति पर ब्योहारी थाने में ipc की धारा 467,468 एवम 420 सहित अन्य इधर आओ के तरफ पर कायम था,इसी मामले में पुलिस ने शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और बाद में जेल भेजने के बाद माननीय न्यायालय से उसे जमानत मिल गई थी, लेकिन किशोरी लाल चतुर्वेदी लगातार फरार होकर खुल्लम घूमते हुए पुलिस को ही चुनौती दे रहे थे, ब्यौहारी पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, इसी क्रम में बीते दिवस पुलिस ने हुए संभवत सीधी की और से शहडोल होते हुए बुढार लौटते समय गिरफ्तार कर लिया है, किशोरी लाल चतुर्वेदी के ऊपर अवैध रूप से कोयले के कारोबार चलाने और कोयले का अवैध कारोबार करने के कई मामले पहले भी सामने चुके हैं ।