कलेक्टर-एसपी ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा.

उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों ने भी देखी मतगणना की व्यवस्थायें.

0 65

जबलपुर – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजिनियरिंग भवन में चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना की अंतिम दौर की तैयारियों का आज शाम जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के साथ जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक गणना कक्ष का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये । श्री सक्सेना ने मतगणना के दिन गणना स्थल पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली तथा मतगणना के लिये नियुक्त कर्मियों एवं उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश, वाहनों की पार्किंग आदि इंतजामों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की । चर्चा के दौरान उन्होंने गर्मी को देखते हुये मतगणना स्थल पर पेयजल के समुचित इंतजाम करने की हिदायत दी । गणना स्थल पर आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम की तैनाती एवं चार बिस्तरों का अस्थाई अस्पताल अस्पताल बनाने के निर्देश भी श्री सक्सेना ने दिये । इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना एवं प्रदीप शेंडे, उप जिला अधिकारी धीरेंद्र सिंह एवं सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे ।
—–//—–

लोकसभा चुनाव :-

उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों ने भी देखी मतगणना की व्यवस्थायें.

जबलपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार जबलपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्विविद्यालय परिसर स्थित मतगणना स्थल का भ्रमण कराया गया । उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बाद में कलेक्टर श्री सक्सेना से हुई चर्चा के दौरान मतगणना की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया ।
—-//—-

लोकसभा चुनाव :-
कलेक्टर-एसपी ने किया स्ट्रांगरूम का निरीक्षण.

निरीक्षण पुस्तिका पर किये हस्ताक्षर.

जबलपुर – लोकसभा चुनाव की मतगणना की चल रही तैयारियों का जायजा लेने आज शनिवार की शाम जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित गणना केंद्र पहुँचे कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक ने विश्विविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बने स्ट्रांगरूम का निरीक्षण भी किया । दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण पुस्तिका पर भी हस्ताक्षर भी किये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.