कलेक्टर -एसपी ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया. सिविल अस्पताल सिहोरा भी पहुँचे.
जबलपुर – मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिहोरा तहसील के ग्राम मोहला बरगी के बीच नहर पुल के पास प्रयागराज से आर रही टेंपो ट्रेवलर एवं ट्रक आमने सामने से टकरा गए। पीछे से आ रही किआ कार भी टकरा गई। टेंपो ट्रेवलर में 9 यात्री थे जो आंध्र प्रदेश के बताए गए हैं, इनमें से सात यात्रियों की मृत्यु हो गई है और दो यात्री घायल हो गये हैं। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया। किआ कार में 5 यात्री एवं 1 ड्राइवर था जो सभी सुरक्षित हैं। दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को सिहोरा अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।