छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा महाविद्यालय
एनएसयूआई ने आत्माराम महाविद्यालय का किया घेराव
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा महाविद्यालय
एनएसयूआई ने आत्माराम महाविद्यालय का किया घेराव
जबलपुर/ एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा सर आत्माराम महाविद्यालय का घेराव किया जहां संगठन ने प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय पर फर्जीवाड़े व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया एनएसयूआई के अनुराग शुक्ला ने बताया कि बीते महाविद्यालय द्वारा MBA फाइनल ईयर के लगभग एक दर्जन विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा सिर्फ इसलिए फेल कर दिया गया क्योंकि उनकी फीस जमा नहीं थी।
संगठन ने आरोप लगाया कि इन सभी विद्यार्थियों को पहले तो महाविद्यालय द्वारा स्कॉलरशिप बेस पर एडमिशन देने की बात कही गई थी पर जब इनमें से अधिकांश बच्चों की स्कॉलरशिप नहीं आई तब महाविद्यालय इन पर फीस देने का दबाव बनाने लगा। छात्रों द्वारा फीस जमा करने के लिए समय मांगा गया था। परंतु महाविद्यालय द्वारा समय पर फीस जमा न किए जाने के उपरांत विद्यार्थियों को एक विषय में 100 में से 1 अंक देकर फेल कर दिया गया जो कि ने केवल अनैतिक व नियम विरुद्ध भी है वही घेराव के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं तथा महाविद्यालय प्रबंधन में झड़प की स्थिति भी देखने को मिली जहां दोनों के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। इसके बाद nsui ने महाविद्यालय को 72 घंटे के भीतर छात्रों की समस्याओं का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया वहीं समाधान न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
इस दौरान संगठन की देवकी पटेल, सागर शुक्ला, प्रतीक गौतम,सक्षम यादव, अनुज यादव, राहुल यादव, वकार खान, अंकित कोरी, शफी खान,अमन गौतम, अनमोल आदि उपस्थित रहे।