कॉन्क्लेव से महाकौशल की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी – डॉ. देवेन्द्र विश्वकर्मा, अर्थशास्त्री

जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 8375 करोड़ रूपए का निवेश के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार

0 25

 

जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 8375 करोड़ रूपए का निवेश के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए भारत आर्थिक परिषद के ई.सी. मैम्बर एवं मध्य प्रदेश प्रभारी अर्थशास्त्री डॉ. देवेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा साथ ही कृषि आधारित उद्योग, टैक्सटाइल, डेयरी प्रसंस्करण एवं टूरिज्म के क्षेत्र में महाकौशल के युवाओं को रोजगार मिलेगा अब उन्हें रोजगार के लिए भोपाल, इंदौर, नागपुर, पुणे, बेंगलुरु आदि शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। मंडला, डिंडोरी के युवाओं को रोजगार न मिलने के कारण वह भी प्रदेश के बाहर पलायन करते थे अगर कॉन्क्लेव सफल रहा तो इनको भी जबलपुर में रोजगार मिल सकता है और यह उद्योगों के लिए बहुत अच्छा होगा। कृषि आधारित उद्योग जिसमें प्रमुख रूप से प्रोसेसिंग यूनिट अगर लगाए जाते हैं तो इससे हमारे कृषक को उनके उपज का उचित मूल्य मिलेगा एवं इस क्षेत्र में उत्पादन भी बढ़ेगा। गन्ना, मटर, गेहूं, सोयाबीन आदि हमारे क्षेत्र का बहुत ही अच्छी गुणवत्ता पूर्वक है। लेकिन सरकार को जबलपुर के उद्योगपति कृषक, समाजसेवी, चेंबर ऑफ कॉमर्स, अर्थशास्त्री आदि को भी टीम में शामिल करना चाहिए जिससे यह उद्योग जल्दी से जल्दी कार्य करना प्रारंभ कर सकें। सतत् मॉनिटरिंग की आवश्यकता है साथ ही जबलपुर का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही अच्छा है सड़क बिजली पानी की समस्या अब नहीं है उद्योगों को यही मूलभूत सुविधा आज चाहिए केवल नौकरशाही के भरोसे काम नहीं होने वाला इसलिए कुछ समिति भी सरकार को बनानी चाहिए जिससे यह उद्योग शीघ्र कार्य करना प्रारंभ करें एवं उनके सहयोग हेतु जबलपुर के समाजसेवी, उद्योगपति, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं अर्थशास्त्री आदि का सहयोग कर सके ऐसी कमेटी भी शीघ्र बनाने चाहिए जल्द से जल्द जबलपुर में निर्यात केंद्र की स्थापना करनी चाहिए जो हमारे उत्पादन को विश्व के मंच पर ला सके और उसका निर्यात हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.