जॉन क्रमांक 4 छोटी लाइन फाटक पर कांग्रेस ने जलाया महापौर का पुतला
रितेश बंटी गुप्ता ने बताया की जनता की भावनाओं से खेलने वाले महापौर जो की सत्ता पक्ष की गोदी मैं सो गए हैं
जॉन क्रमांक 4 छोटी लाइन फाटक पर कांग्रेस ने जलाया महापौर का पुतला: डोर टू डोर कचरा संग्रहण नहीं होने से नाराज थे -कांग्रेसी , जबलपुर -पिछले चार-पांच दिन से वेतन न मिलने पर हड़ताल पर बैठे डोर टू डोर कचरा गाड़ी के ड्राइवर एवं हेल्परों के कारण लोगों के घरों का कचरा नहीं उठ रहा जिसके चलते आम जनता त्रस्त है कचरा नहीं उठने से लोगों के घरों के बाहर कचरा एकत्रित हो गया है महापौर जगत बहादुर सिंह अनु चीरनिंद्र में सोए हुए हैं , रितेश बंटी गुप्ता ने बताया की जनता की भावनाओं से खेलने वाले महापौर जो की सत्ता पक्ष की गोदी मैं सो गए हैं, उनको जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है! डोर टू डोर कचरा नहीं उठ रहा है, कर्मचारियों की हड़ताल होने से आम जनता त्रस्त हो चुकी लोगों के घरों के बाहर कचरा का ढेर लगा है, जिससे बरसात में संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है! और वेतन न मिलने से कर्मचारियों के परिवारों की भूखे मरने की नौबत है ,महापौर सिर्फ झूठे वादे करते हैं , उनको कमीशन खोरी से फुर्सत नहीं है, कांग्रेस पार्टी यह बर्दाश्त नहीं करेगी ,आज कांग्रेस ने छोटी लाइन फाटक जॉन क्रमांक 4 पर निकम्मे महापौर का पुतला दहन किया एवं चेतावनी दी कि जल्द से जल्द लोगों के घरों से कचरा नहीं उठा तो आगे चलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा ! कांग्रेस पार्षद दल एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व पार्षद अमर रजक के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सौरभ नाटी शर्मा, पंकज पांडे ,पूर्व पार्षद डिक्की जॉन, प्रमोद पटेल ,मिंटू मिश्रा, दिलीप कुरील बलवंत यादव, मिथुन शिवहरे, मोनू राय ,राकेश रैकवार ,रूपेश पाठक, श्रीमती राधा गुप्ता, विक्रम सिंह ठाकुर, अभिषेक रावत, पप्पू सिंह ठाकुर, अनु यादव, अक्षय विनोदिया ,सक्षम गोस्वामी ,अमित पांडे, आदित्य खुरासिया, अभिषेक तिवारी, सचिन खरे, संकेत राठौर, इमरान हुसैन, संदीप जैन, आदि बड़ी संख्या में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे