कांग्रेस पार्षद दल ने जन समस्याओं को लेकर संभाग क्रमांक 7 में सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस पार्षद दल ने जन समस्याओं को लेकर संभाग क्रमांक 7 में सौंपा ज्ञापन

0 7

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया हेै कि कांग्रेस पार्षद दल द्वारा जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले वार्डों की समस्याओं को लेकर आधारताल, हनुमान मंदिर के सामने स्थित संभागीय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया । भाजपा सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी की गई । सुभाषचंद्र बोस, शहीद अब्दुल हमीद, महर्षि महेश योगी, निर्मलचंद जैन एवं दीवान आधार सिंह वार्डो में निम्नलिखित समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापनः-

1. डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जावे तथा कचरे का संग्रहण हेतु सुबह-शाम कचरा वाहन चलाये जयें। इन वार्डों में नियमित रूप से सफाई कर्मचारी भी नहीं आ रहे जिससे सफाई का कार्य नहीं हो पा रहा है।

2. वृद्धा अवस्था पेंशन कार्ड एवं समग्र आईडी के लिये आम जनता को भटकाया जाता है एवं कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं।

3. इन वार्डो की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण कर गड्डे भरवाये जायें।

4. जोन 7 के अंतर्गत विभिन्न वार्डों के खंभों की लाईट बंद पढ़ी हैं जिसे कई बार शिकायत करने के बाद भी चालू नहीं किया जा रहा है ।

5. इन वार्डों में मलेरिया, डेंगू, चिकिन गुनिया जैसे गंभीर बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इनसे बचाव हेतु प्रतिदिन दवा का छिड़काव किया जाये ।

6. इन वार्डों में आम जनता को पेयजल की समस्या हो रही है, इन वार्डों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।

आज  आयोजित इस  विरोध प्रदर्शन में  मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा,  उपनेता प्रतिपक्ष श्रीमती शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद श्रीमती मुकिमा याकूब, श्रीमती रितु राजेश यादव, गुलाम हुसैन, श्रीमती लक्ष्मी लक्ष्मन गोंटिया, सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली, आशिफ इकबाल, सुबोध पहारिया, राजेश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, राजू लाईक, कोमल रैकवार, सोनू तिवारी, चमन पासी, तोैफीक चंकी, राजू तोमर, प्रीति सिंगर, मजहर उस्मानी, रिजवान अली कोटि, लतीफ अंसारी, प्रदीप तिवारी, एयाज अंसारी, फिज्जू खान, अमीन मंसूरी, पीपी पटेल, मजीद, नीरज पटेल, शकील अंसारी, शाबिर खान, शेख फारूख, जाहिद अख्तर, शेख राजा एवं बड़ी संख्या में कांगे्रस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.