कांग्रेस पार्षद दल बैठक आवश्यक बैठक संपन्न हुई आज
जबलपुर – आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वरिष्ठ पार्षद अमरीश मिश्रा ने बताया कि 2 महीनो से आचार सहिता और चुनाव के चलते पूरे नगर निगम मैं समस्याओं का अंबार लगा हुआ है कोई भी अधिकारी को जबलपुर शहर की समस्या सुनने को और हमारे सभी पार्षदो के वार्डों में विभिन्न जन समस्याएं हैं । जैसे कि जल संकट, सफाई, जल प्लावन ,किसी भी योजना के कोई भी कार्य नही हो पा रहे है इसी संदर्भ में एक आवश्यक बैठक रखी गई है बैठक आज 02 जून 2024, कांग्रेस कार्यालय बल्देवबाग मैं संप्पन हुई सभी पार्षदो नै अपनी अपनी अपनी वार्डो की समस्या को रखा बहुत जल्द एक मीटिंग रख कर एक जोरदार आंदोलन की शुरुवात होगी। आज की इस मीटिंग मैं पार्षद अमरीश मिश्रा,संतोष दुबे पंडा, गुड्डू नबी पार्षद अयोध्या तिवारी पार्षद राजेश यादव पार्षद गुड्डू तमशेतवार पार्षद लखन प्रजापति पार्षद श्रीमती एकता राहुल गुप्ता पार्षद सत्येंद्र चौबे पार्षद रामकुमार यादव पार्षद कलीम खान पार्षद प्रमोद पटेल पार्षद लक्ष्मण गोतिया पार्षद राकेश पांडे पार्षद हर्षित यादव एवं सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली उपस्थित थे