नगर निगम मे व्याप्त अव्यस्थाओ को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने बनाई जोन स्तर पर आन्दोलन की रणनीति करेगी सभी 16 जोनो का होगा घेराव एवं प्रदर्शऩ _

नगर निगम मे व्याप्त अव्यस्थाओ को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने बनाई जोन स्तर पर आन्दोलन की रणनीति करेगी सभी 16 जोनो का होगा घेराव एवं प्रदर्शऩ _

0 53

नगर निगम मे व्याप्त अव्यस्थाओ को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने बनाई जोन स्तर पर आन्दोलन की रणनीति करेगी सभी 16 जोनो का होगा घेराव एवं प्रदर्शऩ _
आज कांग्रेस पार्षद दल की बैठक मे शहर के ज्वलंत मुद्दों के लिए धारा 30 की बैठक ना बुलाए जाने के करण आज कांग्रेस पार्षद दल ने सडको पर उतर कर शहर के ज्वलंत मुद्दो पर आंदोलन करने का प्रस्ताव पारित किया है
जिसमे शहर की ख़स्ताहाल सडकों की दयनीय स्थिति, डोर टू डोर कचरा कालेक्सन व्यवस्था में पर्याप्त साधनों की कमी शहर में फेल रहे डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारियो के बाद भी दवा छिडकाव का काम ना किये जाने एवं विकास कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार यूनिपोल लगाने में निर्धारित मापदंडों का पालन ना करना, राईट टाउन स्टेडियम में खिलाड़ियों से अनाप शनाप शुल्क वसूली किये जाने, इन्ही सब मांगों को लेकर कांग्रेस पार्षद दल नगर निगम के सभी 16 जोनों का घेराव करेगा। 21 अगस्त को सम्भाग क्रमांक 2 का घेराव करेगा 22 अगस्त को धारा 30 की बैठक को लेकर सम्भाग आयुक्त से मुलाकात कर धारा 30 की बैठक की मांग करेगा और 23 अगस्त को सम्भाग क्रमांक 12 का घेराव करेगी।
आज अयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उप नेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डु नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, पार्षद संतोष दुबे (पंडा), पार्षद श्रीमती अरुणा संजय साहू, पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी, पार्षद गुड्डू तामसेतवर, पार्षद अनुपम जैन, पार्षद अख्तर अंसारी, पार्षद हर्षित यादव, पार्षद राकेश पांडे, पार्षद प्रमोद पटेल, पार्षद मोहम्मद शफीक हीरा, पार्षद कलीम खान, पार्षद श्रीमति एकता राहुल गुप्ता, पार्षद श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति एवं विधायक प्रतिनिधि संजय अहिरवार आदि उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.