कांग्रेस ने किया दमोह नाका नगर निगम जॉन का घेराव

गंदगी और कचरे के ढेर पर बैठा दिया गया है

0 29

कांग्रेस ने किया दमोह नाका नगर निगम जॉन का घेराव विगत 5 दिनों से दो टू डोर कचरा कलेक्शन के द्वारा जबलपुर शहर के किसी स्थान पर कचरा कलेक्शन नहीं किया जा रहा है और सफाई कर्मचारी भी हड़ताल पर है इस कारण शहर में अव्यवस्था फैल गई है लेकिन सत्ता पक्ष में मदहोश महापौर जगत बहादुर अनु की उदासीनता के चलते पूरे शहर को गंदगी और कचरे के ढेर पर बैठा दिया गया है और उसके बाद भी नगर निगम सत्ता और महापौर इस बात से को से कोई सारोकार नहीं रख रहे हैं की संस्कारधानी की जनता कितनी परेशान है इन्हीं सब बातों को लेकर आज कांग्रेस कमेटी द्वारा तमन्ना का स्थित नगर निगम जॉन कार्यालय का घेराव किया गया और महापौर का पुतला दहन किया गया एवं महापौर के विरुद्ध और नगर सत्ता के विरुद्ध तीखी नारेबाजी की गई वही सत्ता पक्ष द्वारा अपनी नाकामी को छुपाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि प्रदर्शन को रोका जा सके और पुतला दहन के दौरान इन्होंने बल प्रयोग करने का प्रयास किया एवं कार्यकर्ताओं से धक्का मुक्की की इसके बाबजूद महापौर का पुतला दहन किया गया एवं चेतावनी दी है की आने वाले सप्ताह में सफाई व्यवस्ता सुचारु रूप से चालू नहीं हुए तो जोन ऑफिस के सामने अनिश्चित कालीन धरना किया जाएगा आज के प्रदर्शन में जितिन राज अयोध्या तिवारी प्रमोद पटेल याकूब अंसारी सोनू कुकरेले भानु यादव कपिल भोजक यशु निखरा अंकुर गुप्ता रोहित नेमा जय ठाकुर रविंद्र गौतम युवराज चौधरी इरफ़ान अंसारी विनोद बेन राजेश गुप्ता अक्षत चौधरी रोहित रैकवार विवेक रजक निखिल जैन अमर धर्मपुरिया राजेंद्र चौधरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.