पहले खसरा नंबर 487 का सीमांकन हो, फिर कार्रवाई!

कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपी शिकायत, नगर निगम की भू माफियाओं से मिली भगत का लगाया आरोप

0 11

जबलपुर। विजयनगर और शताब्दीपुरम में गरीब परिवारों के घरों को अमानवीय रूप से तोड़ दिया गया, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए। यह कार्रवाई अन्यायपूर्ण और असंवेदनशील है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।

जाँच में यह सामने आया है कि यह पूरी कार्यवाही नगर निगम और भू-माफियाओं की मिलीभगत से की गई है। खसरा नंबर 487, लक्ष्मीपुर उखारी, जो कि सरकारी नजूल भूमि है, उस पर भू-माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर होटल, अस्पताल और अन्य व्यवसायिक इमारतें खड़ी कर दी हैं। गरीबों को उजाड़ने के बजाय प्रशासन को पहले इस भूमि का सीमांकन कराना चाहिए और भू-माफियाओं पर कार्रवाई करनी चाहिए।

कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ डटकर खड़ी है और प्रशासन से निम्नलिखित माँग करती है:

1️⃣ खसरा नंबर 487 लक्ष्मीपुर उखारी की सीमांकन प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए।
2️⃣ भू-माफियाओं और नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो।
3️⃣ बेघर किए गए गरीबों के लिए तुरंत विस्थापन की व्यवस्था की जाए।

इस संबंध में आज दोपहर 1 बजे कांग्रेस पार्टी जिला कलेक्टर कार्यालय, जबलपुर में ज्ञापन सौपा गया जिसमे पार्षद संतोष दूबे पंडा,टीकाराम कोष्टा ,प्रवेंद्र चौहान ,हुकुमचंद जैन ,उमेश पटेल ,अखिलेश शर्मा ,विष्णु विनोदिया ,राजकुमार सोनी ,भारत पटेल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अगर गरीबों को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

“गरीबों की लड़ाई, कांग्रेस जारी रखेगी!”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.