पथ विक्रेताओं के समर्थन में कांगे्रस ने घेरा जिला मुख्यालय

सैकडों की तादाद में अपने ठेलों के सााथ पहुंचे पथ विक्रेता

0 5
जबलपुर / नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम 2014 के तहत जिन छोटे व्यापारियों को पथ विक्रेता की संज्ञा दी गई है निगम प्रशासन उन्हें अतिक्रमणकारी कहकर उनकी दुकानों पर कार्यवाही कर रहा है।
जिनके व्यापार को अतिक्रमणकारी कहकर बर्बाद किया जा रहा है पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम 2014 के तहत वह पथ विक्रेता है। पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के तहत नगर निगम को स्थायी नगर विक्रय समिति का गठन कर इन पथ विक्रेताओं को सुव्यवस्थित करने का कर्तव्य है। मगर नगर निगम प्रशासन के द्वारा सालों से यह समिति का गठन नहीं किया गया, नाकामी नगर निगम की और दण्ड दिया जा रहा है पथ विक्रेताओं को।
इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि इन पथ विक्रेताओं पर की जा रही असंवैधानिक कार्यवाही से न केवल इनके पेट पर लात मारी जा रही है, बल्कि एक बहुत बडी विसंगति को जन्म दिया जा रहा है। कर्ज लेकर व्यापार कर रहे इन पथ विक्रेताओं से अगर इस तरह रोजगार छीना जायेगा तो कहीं न कहीं यह वर्ग अपराध की तरफ बढेगा। एक तरफ सरकार पथ विक्रेताओं को आकर्षित कर ऋण देती है जिसकी वसूली भी की जाती है, दूसरी तरफ उनको व्यापार भी नहीं करने दिया जाता। शीघ्र अतिशीघ्र इस असंवैधानिक कार्यवाही पर रोक लगाई जाये। हम लोग कहीं भी अतिक्रमण के पक्षधर और व्यवस्था सुधार के विरोधी नहीं है। मगर फुटपाथ में व्यापार करना हमारा संवैधानिक अधिकार है नगर निगम प्रशासन की नाकामियों का खामियाजा भला हम क्यों भुगतें, तत्काल प्रभाव से कार्यवाही रोक हमें सुव्यवस्थित किया जाये। अन्यथा हम सभी जबलपुर के कोने-कोने में व्यापार कर रहे पथ विक्रेता अनिश्चित कालीन एवं क्रमबद्ध आंदोलन करने बाध्य होगें, जिसकी समूची जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
आज के इस घेराव में
विधायक लखन घनघोरिया ,पूर्व विधायक विनय सक्सेना, गुलाम हुसैन, अख्तर अंसारी, हर्षित यादव, अमर रजक, राजेश सोनकर, कमलेश यादव,गुड्डू नवी, शिवकुमार चौबे, कपिल श्रीवास्तव, सुशील धार, बलविंदर सिंह गुर्जर, पप्पू वसीम, प्रवेंद्र चौहान, बंटी गुप्ता , अनुज श्रीवास्तव,आसिफ कुरेशी, अशरफ मंसूरी, मनोज नामदेव, राजेंद्र सराफ, संदीप जैन, महेश मिश्रा,अभिषेक यादव, रीतेश अग्रवाल,दिलीप साहू, अजय रावत, रविंद्र गौतम, सनी जैन अकबर खान, इंदिरा पाठक तिवारी, कमलेश यादव, इंदु सोनकर,पारस जैन,राजा खान,समद बंगाली आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.