सीवर पाइप लाइन एवं सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने निगमायुक्त प्रीति यादव का सघन दौरा
सड़क की गुणवत्ता की जॉंच एवं सीवर के कार्यो को गति देने मौके पर अधिकारियों को दिये निर्देश
सीवर पाइप लाइन एवं सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने निगमायुक्त प्रीति यादव का सघन दौरा
सड़क की गुणवत्ता की जॉंच एवं सीवर के कार्यो को गति देने मौके पर अधिकारियों को दिये निर्देश
जबलपुर। शहर के अनेक क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत सीवर लाइन बिछाने, सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत, के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाइन का विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इन सभी कार्यो पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा सतत् रूप से निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में आज पार्षद दिनेश तामसेतवार एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने अधिकारियों के साथ सीवर लाइन बिछाने, सड़क निर्माण, मरम्मत के कार्यो का जायजा लिया। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि उनके द्वारा संभाग क्रमांक 3 के अंतर्गत रामपुर के रामनगर यादव मोहल्ला में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया जहॉं पर सड़क निर्माण के कार्यो को उच्चगुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देश दिये।
निगमायुक्त ने सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यो के निरीक्षण के उपरांत सीवर लाइन बिछाये जाने के कार्यो का भी निरीक्षण किया जहॉं उन्होंने पाया कि जिस गति से लाइन बिछाने का कार्य किया जाना चाहिए उस गति से कार्य नहीं हो रहे हैं। जिसपर उन्होंने अप्रसन्नता जताते हुए संबंधित ठेकेदार को कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि सीवर लाइन बिछाने के दौरान आम जनों द्वारा छुटपुट अवरोध आने पर अधिकारी पब्लिक से बात कर समन्वय बनाएॅं ताकि सीवर लाइन बिछाने के कार्यो में ठेकेदार एवं उनके कर्मियों को किसी तरह की परेशानी न हो सके।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सघन निरीक्षण के दौरान स्पष्ट रूप से पी.डब्लू.डी., एवं अमृत योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यो को संपादित करने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन कार्यो को उच्चगुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाएॅं। इन कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री कमलेष श्रीवास्तव, संभागीय अधिकारी के अलावा और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।