खुद के वार्ड के विकास कार्यो से पार्षद अमरीश मिश्रा को कोई सरोकार नहीं
: झूठी और गुमराह करने वाली राजनीति कर सस्ती लोकप्रियता बटोरने कर रहे हैं ओछी हरकत
नेताप्रतिपक्ष बनते ही वार्ड और वार्ड के सम्माननीय नागरिकों को भूलकर नैतिक जिम्मेदारियों से मूह मोड़ रहे हैं नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा – पार्षद डिम्पल रिंकू टॉक
जबलपुर। सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड के पार्षद और हाल ही में बने नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा पर नरसिंह वार्ड के पार्षद श्रीमती डिम्पल रिंकू टॉक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अमरीश मिश्रा खुद के वार्ड के विकास कार्यो से सरोकार बंद कर दिये है। उन्हें वार्ड के विकास कार्यो में कोई रूचि नहीं है और न ही कोई सरोकार है, वे सिर्फ झूठी और गुमराह करने वाली राजनीति कर सस्ती लोकप्रियता बटोरने ओछी हरकत करने पर उतर आएॅं हैं।
पार्षद श्रीमती डिम्पल रिंकू टॉक ने यह भी आरोप लगाया है कि नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा को वार्ड के सम्माननीय नागरिकों से अब कोई नाता नहीं है वे अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को भूलकर वार्ड के सम्माननीय नागरिकों से मूह मोड़ रहे हैं, जो अपने आप में साबित करता है कि विकास कार्यो से उनको कोई लेना देना नहीं है। झूठी राजनीति कर वार्ड के नागरिकों को सिर्फ गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।