फूलों का तारों का सबका कहना है गीत से गूंजा भॅंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट
रक्षाबंधन सावन उत्सव थीम पर हुआ ‘‘देवी अहिल्याबाई होलकर नगरीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन तथा रक्षा बंधन कार्यक्रम’’
फूलों का तारों का सबका कहना है गीत से गूंजा भॅंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट
रक्षाबंधन सावन उत्सव थीम पर हुआ ‘‘देवी अहिल्याबाई होलकर नगरीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन तथा रक्षा बंधन कार्यक्रम’’
मुख्यमंत्री निवास भोपाल में आयोजित ‘‘देवी अहिल्याबाई होलकर नगरीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन तथा रक्षा बंधन कार्यक्रम’’ का जबलपुर में भी किया गया लाइव प्रसारण
भॅंवरताल कल्चरल स्ट्रीट में आयोजित में आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमाध्यक्ष रिंकू विज, पार्षद योगेन्द्र उइके, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को राखी बांधकर मनाया भाई बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन
देश भक्ति गीतों, लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति भी छात्राओं के द्वारा दी गई
जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज दिनांक 12 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास भोपाल में सुबह 11ः00 बजे से देवी अहिल्या बाई होल्कर महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसका सीधा प्रसारण नगर निगम के में भॅंवरताल गार्डन स्थित कल्चरल स्ट्रीट में किया गया। कार्यक्रम में सम्मेलन के माध्यम से समाज में महिला सम्मान और उनके योगदान को सराहने का संदेश दिया गया। सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने भॅंवरताल कल्चरल स्ट्रीट में आयोजित देवी अहिल्या बाई होल्कर महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन के माध्यम से उपस्थित महिलाओं का समाज में सम्मान और उनके योगदान को सराहा। बहनों से राखी भी बंधवाई। आयोजित कार्यक्रम में कदम संस्था के द्वारा देश भक्ति व सावन माह से संबंधित विभिन्न लोकनृत्य की प्रस्तुतियॉं भी दी गयी, जिसने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियां का मन मोह लिया।
इस मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, पार्षद योगेन्द्र उइके, पूर्व पार्षद शशि श्रीवास आदि जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के अवसर पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, आयुक्त आर.पी. मिश्रा, विद्यानंद बाजपेयी, मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू सिंह, उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, शिक्षा अधिकारी श्रीमती वीणा वर्गीस, संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, पवन ठाकुर, सोनिका मतेले, प्राचार्य डॉं. शैलेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती दीप्ति शर्मा, श्रीमती संगीता दीक्षित, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजन में कदम संस्था के द्वारा देशभक्ति एवं सावन माह से संबंधित विभिन्न गीत व लोकनृत्यों की प्रस्तुती कृष्णकांत दीक्षित के निर्देशन में की गई। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉं. शैलेन्द्र पाण्डेय ने किया और आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने किया।