दादा मियां का 127 उर्स मुबारक 25 जुलाई को बड़ी शान शौकत के साथ संदल जुलूस चादर उठाई जाएगी
दादा मियां का 127 उर्स मुबारक 25 जुलाई को बड़ी शान शौकत के साथ संदल जुलूस चादर उठाई जाएगी
जबलपुर में 25 जुलाई 2024 को ख्वाजा हाफिज सैयद बहादुर अली शाह चिश्ती निजामी फाखरी सुलेमानी का 127 में उर्स मुबारक होने जा रहा है ,जिसमें जबलपुर के बाहर के लोग लोग भी तशरीफ ला रहे हैं, जिसकी जेरे सरपरस्ती हजरत सैय्यद मौलवी आमिर हंसन दादा जोवट वाले साहब जी करेंगे ,25 जुलाई सुबह 8:00 बजे मस्जिद सुलेमानी में कुरान खानी व लंगर होगा, बाद नमाज असर 5:30 सुलेमानी खानकाह शरीफ से चादर संदल जुलूस बड़ी शान शौकत के साथ उठेगा, जो मोती नाला बरिया तले, मोती नाला अस्पताल से होते हुए मंडी मदर टेकरी मस्जिद के पास से होते हुवे मंडी कब्रिस्तान दरगाह शरीफ पर पहुंचेगा ,बाद नमाज मगरिब चादर पोशी मजार शरीफ में की जाएगी ,उसके बाद फातिया होगी होगी रात 10:30 बजे सुलेमानी खानकाह शरीफ पर मुकामी कव्वाल अपना कलाम सूफियाना कलाम पेश करेंगे, दूसरे दिन 26 जुलाई को 5:30 बजे मजार शरीफ पर कुल शरीफ फातेहा होगी ,उसके बाद समापन हो जाएगा, तमाम अकीदतमंद हजरात से गुजारिश है कि , उर्स शरीर में पहुंचकर फैजे लाभ उठाने की अपील पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने की है