दद्दा शिष्य मंडल जबलपुर द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण का भब्य आयोजन
रुद्राभिषेक आरती का कार्यक्रम हनुमान मंदिर आदर्श नगर ग्वारीघाट रोड जबलपुर मै भव्यता के साथआयोजित किया गया
दद्दा शिष्य मंडल जबलपुर द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण का भब्य आयोजन
जबलपुर।परम पूज्य गुरुदेव पंडित देवप्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी”एवं पूजनीय गुरुमाता जिज्जी जी की स्मृति में जनवरी माह के प्रथम रविवार को शिवलिंग निर्माण एवं महा रुद्राभिषेक आरती का कार्यक्रम हनुमान मंदिर आदर्श नगर ग्वारीघाट रोड जबलपुर मै भव्यता के साथआयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही आज प्रातः काल से ही पार्थिव शिवलिंग निर्माण करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा पंडित कालिका प्रसाद जी पांडे द्वारा अभिषेक संपन्न कराया गया एवं विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर संजय अग्रवाल अभय दुबे संजय पालीवाल जी पंकज शाह राजेश राय सहित बड़ी संख्या में गुरुपरिवार श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।