दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मचारी महासंघ ने 2 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
समस्त दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारियों को तत्काल स्थाई कर्मी आदेश जारी किया जाए
जबलपुर । मध्यप्रदेश कार्यभारित दैनिक वेतन भोगी एवं स्थाई कर्मचारी श्रमिक महासंघ जबलपुर संभाग द्वारा, संभागीय महामंत्री कुलदीप राजपूत के नेतृत्व में 2 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन, शासकीय मानकुँवर बाई कला एवं वाणिज्य महिला महाविद्यालय जबलपुर की प्राचार्य आदरणीय डॉ संध्या चौबे मैडम को सौपा गया, जिसमें प्रमुख मांगे महाविद्यालय के
समस्त दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारियों को तत्काल स्थाई कर्मी आदेश जारी किया जाए, दैनिक वेतन भोगियों के विभाग से भुगतान उपस्थिति पत्रक पर तत्काल रोक लगाई जाए और उपस्थिति हस्ताक्षर रजिस्टर के माध्यम से दर्ज की जाए, उक्त सभी मांगों का निराकरण दिनांक 22/ 7 /24 तक नहीं होने पर संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी, ज्ञापन के दौरान संघ के सुशील यादव, हेमचंद् कोरी, विकास ठाकुर, कल्पना जैन, हेमंत समन, संतोष वर्मा, शिव कुमारी, लक्ष्मी राजपूत, ज्योति कुशवाहा, ज्योति अग्रवाल, योगेश ठाकुर, विवेक शर्मा, जितेन्द्र आग्रहरि, मंजू गुप्ता, कविता समुद्री, रेखा पटेल, राम नरेश एवं हरिलाल सेन दिलीप, सेन, नंदुलाल द्वारका कुशवाहा, मुकेश शुक्ला, शारदा विश्वकर्मा, जगदीश सिंह, किरण प्रजाति, ज्योति अग्रवाल, शिवचरण, महाविद्यालय के समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थिति थे ।