दलित युवक की पिटाई मामला: भाजपा नेताओं को कानून का डर नहीं

राजनीतिक दबाव के चलते मामूली धारा लगाई ,

0 30

 

राजनीतिक दबाव के चलते मामूली धारा लगाई ,

पीड़ित के साथ पहुंचे कांग्रेसी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौपा ज्ञापन :

जबलपुर,

सोशल मीडिया पर दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आया है ,जिसमें डॉ राधाकृष्णन वार्ड की भाजपा पार्षद माधुरी सोनकर के पति राजेश सोनकर बाबू अपने साथियों के साथ एक गरीब दलित युवक अमन चौधरी की पिटाई करते दिख रहा है ,उक्त युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह निर्माणाधीन सड़क पर उसका भूल वश पांव पड़ गया था, जिससे गुस्साए भाजपा के नेता ने अपने साथियों के साथ उस युवक की निर्मम पिटाई कर दी, मामले के हल्ले को देखते हुए पुलिस ने मामूली धाराएं लगाकर आरोपियों को छोड़ दिया ,जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए, आज पीड़ित के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अति पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली सक्सेना को ज्ञापन सौपा ! इस मामले पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया भाजपा के नेता कानून के ऊपर हो गए हैं, उन पर शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया ,अभी कुछ दिन पहले घमापुर थाने में भाजपा के बड़े नेता ने सी एस पी को थाने के अंदर घुस के मरने की धमकी दी थी और उसकी एक-दो दिन बाद ही छोटी सी बात पर भाजपा नेता के द्वारा एक दलित युवक की पिटाई यह दर्शाती है कि भाजपा के शासन में जंगल राज आ गया है ,और पुलिस मुक दर्शक बनी देख रही है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.