बेटी घर से लापता, पिता को अपहरण की आशंका
सिहोरा के मझगवां थाने का मामला, पुलिस जांच में जुटी,घर से सामान लेने निकली फिर नहीं लौटी
सिहोरा के मझगवां थाने का मामला, पुलिस जांच में जुटी,घर से सामान लेने निकली फिर नहीं लौटी
जबलपुर। मझगवां थानांतर्गत ग्राम जुनवानी(मढ़ा,परसवाड़ा) के रहने वाले हरिश्चंद्र चौधरी की 17 साल की बेटी आरती चौधरी करीब एक हफ्ते से लापता है। पिता ने मझगवां थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुये आशंका जाहिर की है कि है उसकी बेटी का अपहरण किया गया है। आरती की खोजबीन में अब तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है और इससे बालिका के परिजनों की घबराहट बढ़ती जा रही है।
-और फिर वापिस नहीं लौटी
मजदूरी करने वाले हरिश्चंद्र ने बताया कि 25 नवंबर को वो जब दोपहर को अपने घर आया तो आरती घर पर थी,लेकिन कुछ देर बाद ही वो कुछ सामान लेने दुकान गयी। तब तक हरिश्चंद्र फिर से काम पर लौट गया,लेकिन कुछ देर बाद दूसरी बेटी पूजा का फोन आया कि आरती नहीं मिल रही है। इसके बाद हरिश्चंद्र भागते हुये घर आये और बेटी की खोजबीन शुरु की। गांव-पड़ौस और रिश्तदारों में पूछताछ की गयी,लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। तब पुलिस थाने में शिकायत की गयी।