डीसीएम ने किया जबलपुर से इटारसी तक का औचक निरीक्षण

गर्मी का मौसम शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने आरक्षित कोचों में यात्रियों की सुविधा बरक़रार रखने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया

0 46

 

जबलपुर । गर्मी का मौसम शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने आरक्षित कोचों में यात्रियों की सुविधा बरक़रार रखने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया है, जिसके तहत लंबी दूरी की यात्री गाडियों में अनुचित रूप से आरक्षित श्रेणी के डिब्बो में घुस कर यात्रा करने वालो को बाहर निकालने, अनुचित टिकिट पर यात्रा करने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही के साथ ही ट्रेनों की साफ सफाई एवं उचित मूल्य पर गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री आदि उपलब्ध करना प्रमुख है.
मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के मार्गदर्शन में एवं सीनियर डी.सी.एम. डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन पर प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत आज डी.सी.एम. श्री नितेश कुमार सोने के नेतृत्व में चलाये गए उक्त अभियान के तहत रीवा से चलकर रानी कमलापति स्टेशन को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20174 का आज सुबह डीसीएम श्री नितेश कुमार सोने द्वारा जबलपुर से इटारसी तक ट्रेन का सघन निरीक्षण किया गया जिसमें वंदे भारत में उपलब्ध यात्री सुविधाओं , कैटरिंग स्टाफ, खान-पान व्यवस्था के साथ ही यात्रियों से फीडबैक लिया गया वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों ने इस ट्रेन की सराहना की एवं इसकी प्रशंसा करते हुए अपने विचार साझा किया इसके साथ ही इटारसी से लौटते समय श्री सोने ने चल टिकट निरीक्षकों एवं खान-पान निरीक्षक के साथ टिकटों की जांच की तथा अनारक्षित टिकट पर आरक्षित कोचों में यात्रा कर रहे लोगों को हटाया गया तथा सामान्य श्रेणी की टिकट धारी को पड़कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया। संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12295 की पेंट्रीकार का निरीक्षण किया जिसमें पाई गई अनियमिताओं पर पेंट्रीकार संचालक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया एवं खान-पान की गुणवत्ता की जांच की गई। स्लीपर एसी कोच एवं अन्य उचित व्यवस्था को देखने के साथ ही रिजर्व कोचों से अनाधिकृत यात्रियों को बहार निकालने से आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को विशेष लाभ मिला है. इसके साथ ही बुधवार को दिन भर चले इस अभियान में लगभग 175 यात्रियों को पकड़ कर उनसे लगभग 01 लाख 25 हजार रूपये की रिकवरी की गयी. इसके साथ ही ट्रेनों के कोचों में गेट के पास रखी अव्यवस्थित सामग्री को व्यवस्थित ढंग से रखवाया गया जिससे यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचा जा सके । इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान पांच अवैध वेंडर पाए गए जिन पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
जबलपुर स्टेशन पहुंचने के बाद श्री सोने ने प्लेटफार्म नंबर 6 पर स्थित बुकिंग कार्यालय में यात्रियों की संख्या तथा टिकट वितरण करने वाले काउंटरों का निरीक्षण किया गया जिसमें पर्याप्त संख्या में टिकट काउंटर खुले एवं काउंटरों में यात्रियों की संख्या भी सामान्य स्थिति में निरीक्षण के अवसर पर यात्रियों की संख्या बल के अनुपात में पाई गई साथ ही सामान्य दर्जे की पर्याप्त टिकट खिड़की खुली होने पर संतोष व्यक्त किया। रेलवे का यह अभियान पुरे ग्रीष्म काल में इसी तरह चलता रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.