र्व दलिय सर्व संगठन एवं आउटसोर्स कर्मचारी के महासम्मेलन में हुए निर्णय:

0 8

र्व दलिय सर्व संगठन एवं आउटसोर्स कर्मचारी के महासम्मेलन में हुए निर्णय:
एकजुट होकर लड़ेंगे जनहित की लड़ाई
नुक्कड़ सभा एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
जबलपुर आज दिनांक 3/8/24 को होटल अरिहंत पैलेस में सर्व दलिय सर्व संगठन एवं आउटसोर्स कर्मचारी का महासम्मेलन हुआ जिसमें सभी राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन व आउटसोर्स कर्मचारी के साथ सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया ,इस महासम्मेलन के सूत्रधार कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि विद्युत मंडल के द्वारा स्मार्ट मीटर के नाम पर आए दिन जनता से लूटा जा रहा है स्मार्ट मीटर लगाने के पहले जो बिल औसतन 200 से ₹300 आता था वह बढ़कर 2000 से ₹5000 आने लगा आम जनता की काहि सुनवाई नहीं हो रही है कांग्रेस पार्टी लगातार स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है ,और अब सभी राजनीतिक दल एवम संगठन मिलकर इस लड़ाई को निर्णायक लड़ाई करने की तैयारी में है, लेकिन अब जबलपुर में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे

इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश सह प्रभारी श्री संजय कपूर जी ने कहा कि जबलपुर संस्कारधानी आंदोलनकारीयो की धरती रही है, प्रदेश में लगातार बिजली बिलों की बढ़ोतरी हो रही है आम जनता त्रस्त है अब विद्युत मंडल आम उपभोक्ताओं को लूटने का कार्य कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ! विधायक लखन घनघोरिया जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि जन जागरण कर आम जनता को लेकर विद्युत मंडल के खिलाफ आंदोलन की तैयारी हो, स्मार्ट मीटर को कहि लग्ने नहीं दिया जाएगा कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि नुक्कर सभा एवं जन जागरण के माध्यम से जनता को जागरुख कर जन आंदोलन करना चाहिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा दिनेश यादव अमरीश मिश्रा ने अपने-अपने विचार रखें इस सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के राजेश वर्मा,राम किशोर शिवहर्रे समाजवादी पार्टी के देवेंद्र यादव ,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के श्री कुररिया ,राष्ट्रीय जनता दल के रामरतन यादव, घनश्याम यादव ,आदि ने अपने-अपने विचार रखे आगामी समय में इस आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से चलने की रूपरेखा तैयार की गई आज के इस सम्मेलन में अतुल बाजपेई अयोध्या तिवारी जीतू ठाकुर आजम अली खान संजय अहिरवार याकूब अंसारी संजय बघेल अनुपम जैन प्रमोद पटेल गीता शरद तिवारी टीका राम लागता झलेलाल जैन ताहिर अली रिजवान अली कोठी जतिन राज रविन्द्र गौतम रविंद्र कुशवाहा रितेश गुप्ता बंटी प्रवेन्द्र चौहान अनुज श्रीवास्तव संदीप जैन सोनू दुबे सागर शुक्ला पूजा सिंह प्रभा सिंह विक्रम सिंह पुरुषोत्तम गिरी आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.