ग्रामीण अंचलों में आवारा पशुओं के द्वारा लहलहाती फसलों को बरबादी से बचाने एवं वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
जबलपुर ग्रामीण क्षेत्रों में हर तरफ खेतिहर जमीन पर लहराते खेतों में फसल दिव्यमान हो रही है
ग्रामीण अंचलों में आवारा पशुओं के द्वारा लहलहाती फसलों को बरबादी से बचाने एवं वैकल्पिक व्यवस्था की मांग – संयुक्त किसान मोर्चा ने की
जबलपुर ,जबलपुर ग्रामीण क्षेत्रों में हर तरफ खेतिहर जमीन पर लहराते खेतों में फसल दिव्यमान हो रही है परंतु ग्रामीण क्षेत्र एवं उससे लगे शहरी क्षेत्र में आवारा, वृद्ध और बीमार मवेशी जो की दूध नहीं दे रहे हैं जो कोई काम नहीं आते हैं लोगो ने उन मवेशियों को छुट्टा छोड़ दिए हैं जो कि आसपास के लगे खेतों को अपना आहर बना रहे हैं जिससे किसान अत्यधिक परेशान है एवं उनमें उत्तेजना की भावना है किसानों को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा छूटे हुए मवेशियों के लिए चरनौती की जमीन सरकारी रिकॉर्ड में चढ़ा कर रखी है जिसका इस्तेमाल पशुओं को चारा खाने के लिए रखा है उन जमीनों पर भूमाफिया अपना कब्जा जमा कर अतिक्रमण करें हैं और उन जमीनों का अनैतिक गैरकानूनी कार्य में उपयोग कर रहे हैं जिससे छूटे हुए मवेशी ग्रामीण अंचलो में खड़ी फसलों को अपना आहार बनाकर किसानों को परेशानी में डाल रहे हैं किसान बंधु आवारा गाय बैलों जिसको माता का आदर देते हैं उन्हें मारने में भी पाप समझते हैं और नुकसान शासन की गलत नीतियों के कारण झेल रहे है। ये मवेशी ग्रामीण एवं हाईवे पर हैड बनाकर चलते या बैठ जाते हैं चलने वाली गाड़ियों को काल की ग्रास बना लेते हैं आम तौर पर रोज पेपर के पढ़ने को मिलता है इनसे ये भी परेशानी का सामना आम लोगों को करना पड़ता है। इस हेतु संयुक्त किसान मोर्चा ने यह मांग किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा प्रदत चरनौती की जमीन को चिन्हित कर उसमें जो भी भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण की गई हैं उसे मुक्त करा कर या जहां पर चरनौती की भूमि नहीं है वहां पर शासकीय भूमि को चिन्हित कर उस पर पंचायत के द्वारा अथवा अन्य स्वयंसेवी संगठन के द्वारा आवारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कराया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी किसान नेता रामरतन यादव, एडवोकेट सुधीर शर्मा, सरमन रजक, एडवोकेट राजेंद्र गुप्ता, बैजनाथ कुशवाहा, विवेक अवस्थी, नन्हे लाल धुर्वे(पूर्व विधायक)राजकुमार सिंहा, नोने लाल प्रज्ञा, गया प्रसाद कुशवाहा, मोती लाल अहिरवार, अमर सिंह सग़गु,अमित पांडे, रामनारायण कुरररिया, एडवोकेट नरेश चक्रवर्ती, अशोक सिंह ठाकुर, अनूप सिंह (जनपद सदस्य )जितेंद्र कुमार पटेल, रमेश पटेल, अतुल गुप्ता, राम खिलावन कुशवाहा,एडवोकेट अनुराग सिंह, प्रमोद पटेल एवं अन्य किसान मोर्चा संगठन ने दी है और किसान मोर्चा ने यह भी कहा है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द इन बातों का निराकरण नहीं करेगा तो मोर्चा हाईकोर्ट में भी अपनी फरियाद लगाने में नहीं चूकेगी ।