जबलपुर में अनाज एवं कृषि व्यवसाय से जुड़े उद्योगों के लिए क्लस्टर निर्माण की मांग

देश-विदेश से लाई गई कृषि आधारित 125 मशीनो के लाईव प्रदर्शन

0 43

जबलपुर चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश के सबसे बड़े 3 दिवसीय 28वें अंतरराष्ट्रीय राईस ग्रेन प्रो – टेक एक्सपो का समापन हुआ। इस एक्सपो मे देश-विदेश से लाई गई कृषि आधारित 125 मशीनो के लाईव प्रदर्शन से चावल, दाल, गेहूं आदि अन्य अनाजो के ग्रेडिंग, क्लीनिंग, साॅरटिंग, भंडारण, इलेक्ट्रिकल, आटोमेशन आदि के बारे में महाकौशल क्षेत्र से आए युवाओं , स्टार्टअप, किसानों आदि को मार्ग दर्शन दिया गया । कृषि उत्पादन, उद्योग, व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में राह तलाश रहे युवाओं की बहुत उत्साह के साथ इस मेले में हिस्सेदारी देखने में मिली।

 

इस बहुत ही सफल आयोजन के बाद जबलपुर चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही जबलपुर में कृषि आधारित उत्पादों उद्योगों के लिए एक क्लस्टर के निर्माण की मांग की है जिसमें पूरे महाकौशल क्षेत्र को इसका लाभ मिल सके।
चैम्बर अध्यक्ष प्रेम दुबे ने इस आयोजन में शामिल देश विदेश से पधारे सभी प्रतिभागियों और मेले में आए किसानों, युवा वर्ग के लोगों स्टार्टअप आदि के प्रति आभार प्रकट किया है।जबलपुर चेम्बर के प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बलदीप सिंह मैनी, सतीश जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, नरिंदर पांधे, चंद्रेश वीरा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, राकेश श्रीवास्तव, भीमलाल गुप्ता, कुलदीप सिंह लाम्बा, दुर्गा रजक, धनंजय वाजपेयी, निखिल पाहवा, असलम खान, रजनीश त्रिवेदी, आशीष कोठारी, मनोज सेठ, वीरेंद्र केशरवानी, श्याम सुहाने, अभिषेक ध्यानी, अनिल अग्रवाल (सीए), प्रशांत जैन, युसुफ सैफी, नमन अग्रवाल, संतोष गुप्ता, मुनीन्द्र मिश्रा, दीपक सेठी, जुगल किशोर तिवारी, शशिकांत पांडेय आदि ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में
सभी को धन्यवाद दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.