भाजपा नेता को जान से मारने वाले बदमाश पर एनएसए कार्रवाई की मांग

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

0 34

जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू कृषि विद्यालय (JNKV) के पास 28 अप्रैल की रात को भाजपा (BJP) के पूर्व मंडल अध्यक्ष मंगन सिद्दीकी पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। जिसमें मंगन सिद्दकी को गंभीर चोटें आयी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। जिसमें मुख्य आरोपी वसीम डांगर पिता शफी उर्फ भूरे पहलवान बताया जा रहा है। अब वसीम के खिलाफ एनएसए (NSA) की कार्रवाई की मांग तेजी से बढ़ रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता जीएस ठाकुर (GS THAKUR) और जमा खान के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एसपी कार्यलय (SP OFFICE) पहुंचे और मंगन सिद्दीकी पर जानलेवा हमला करने वाले वसीम के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने की मांग करते हुये ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने एसपी के बताया कि वसीम वसीम डांगर का खौफ क्षेत्र दिन ब दिन बढ़ता रहा है। इसके सैकड़ों गंभीर अपराध थाना हनुमानताल, गोहलपुर, अधारताल, रांझी, खमरिया में दर्ज हैं। वसीम कई वर्षों से क्षेत्र मदार टेकरी व आसपास के क्षेत्रों में नशीले इंजेक्शन का भी अवैध कारोबार कर रहा है। जिससे युवा पीढ़ी नशे चपेट में आ रही है और उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। मंगन सिद्दीकी ने नशे के इस कारोबार के खिलाफ उठाई, जिससे आक्रोशित वसीम ने मंगन सिद्दीकी पर जानलेवा हमला कर दिया। वसीम डांगर का खौफ क्षेत्र में दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। वसीम डांगर आदतन अपराधी है। जिसके अपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए समाज हित में इसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.