जबलपुर अंधमूक चौराहे पर शीघ्र लगाये जाएं रेड ग्रीन ट्रैफिक सिग्नल, बाईपास व्यापारी संघ की मांग।

अनमोल चौराहे पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर बाईपास व्यापारी संघ में प्रशासन से मांग की है कि चौराहे पर शीघ्र अति शीघ्र रेड ग्रीन लाइट ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाए

0 40

अनमोल चौराहे पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर बाईपास व्यापारी संघ में प्रशासन से मांग की है कि चौराहे पर शीघ्र अति शीघ्र रेड ग्रीन लाइट ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाए जिससे कि चौराहे पर लगने वाले जाम और रोज-रोज होने वाली दुर्घटनाओं से आम जनता को मुक्ति मिल सके पिछले दिनों भी एक गंभीर जानलेवा दुर्घटना चौराहे पर हुई और लगातार आए दिन इस चौराहे पर भयानक ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है जिससे लगातार आसपास के व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित होता है घंटों व्यापारिक जाम में खड़े रहते हैं एवं अपने कार्य पर पहुंचने पर रोजाना लेट होते हैं कभी-कभी तो एंबुलेंस जो मरीजों से भरी होती है उसे भी इस चौराहे पर फंसा रहना पड़ जाता है और वह मरीज की हालत खराब हो जाती है, ट्रेफिक पुलिस भी अपने मुख्य कार्य ट्रेफिक कंट्रोल करने को छोड़कर बाकी के कार्यों में अधिक व्यस्थ दिखाई पड़ता है, बायपास व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधे, डी एस पटेल, प्रताप सिंह विरदी, चरणप्रीत सिंह सच्चर, अनुज गुलाटी, सरबजोत सिंह आनंद, मंजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह धनेसर, राकेश श्रीवास्तव, दलजीत सिंह जाली, संजय साहनी, मोहित ओबराय, चरणजीत सिंह केले, मनजीत मरवाह, अशोक जैन, जगप्रीत सच्चर, बबलू भाटिया, लकी भाटिया, अमन भाटिया, सपन भाटिया, इंद्रदीप सिंह पांधे, करन सलूजा, पप्पू पारस टायर, अनिल जैन, राधाकृष्ण जय सीघानी, विनम्र भाटिया, सुधांशु गुप्ता, जग्प्रीत सिंह सच्चर, दविंदर सिंह कोहली, मौहम्मद हारुं, दलजीत सिंह जोली,, मानिनदर सिंह छाबरा, शुभम केसरवानी, संजय साहनी, वीरेंदर सिंह खन्ना, रवि कोस्टा, विकृम्जीत सिंह चेरा, जोगिंदर पाल सिंह,सतीश कुक्रेजा, ताजिंदर सिंह अरोरा ,शेखर साहू,शिव कुमार चौरसिया, भुपिंदर सिंह जसवाल, संजय,ताजिंदर सिंह सग्गु,मंजीत सिंह भच्चू, राजू बग्गा, हरप्रीत सिंह भाटिया, मंजीत सिंह,सचिन पटेल,मोहम्मद इक़बाल, अमित सिंह भाटिया आदि ने एक स्वर में कहा कि अगर अंधमुख चौराहे पर शीघ्र शासन द्वारा ट्रैफिक सिग्नल नहीं लगाये तो मजबूर होकर क्षेत्र के व्यापारियों को ट्रैफिक जाम भी अंधमूक चौराहे पर लगाना पड़ सकता है परंतु यह अच्छी बात नहीं है कि किसी बात को शासन का ध्यानपर आकर्षित करने के लिए जाम लगाने जैसी प्रक्रिया से गुजरना पड़े इससे पहले शासन चेत जाए और इस जगह पर ट्रैफिक सिग्नल लगा दे तो तो शासन की रहवासियों और व्यापारियों पर बड़ी कृपा होगी, बाईपास पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पांधे ने कहा कभी व्यापारी कोई आंदोलन नहीं करना चाहते लेकिन शासन इस बात के लिए व्यापारियों को और उसे क्षेत्र में रहने वाली जनता की परेशानियों को देखते हुए ऐसे कदम उठाने के लिए मजबूर भी ना करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.