हज यात्रा पर सुरु हुई रवानगी

मुस्लिम धर्मालम्बियों के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का मदीना के लिए हज यात्रियों की रवानगी शुरु हो गई है।

0 41

जबलपुर। मुस्लिम धर्मालम्बियों के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का मदीना के लिए हज यात्रियों की रवानगी शुरु हो गई है। इसी कड़ी मे जबलपुर शहर से अलीम खान और उनकी पत्नी तकसीम बनो शुक्रवार को अमरावती ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हुई। मुंबई से वायुयान द्वारा मक्का, मदीना जाएंगे वहां पहुंचकर हज के अरकान अदा करेंगे। इस मौक़े पर अनवर हुसैन, अब्दुल जफर, रहबर हुसैन, अब्दुल कादिर, मोहम्मद अजलान, अमानी हुसैन, शेख इकराम, अमीर महमूद मोहमद राशिद मोहम्मद साजिद मोहम्मद अकील, आदि ने फूल माला से इस्तक़बाल किया और हिंदुस्तान मे अमन शांति की खास दुआए करने की गुजारिश की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.